23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: सवा करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, UP-STF को मिली बड़ी कामयाबी

Varanasi News: वाराणसी के कैंट रोडवेज डिपो के समीप छापा मार कर शनिवार को UP-STF की टीम ने एक कार से 1.250 किलोग्राम क्रूड ब्राउन शुगर के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया.

Varanasi News: वाराणसी के कैंट रोडवेज डिपो के समीप छापा मार कर शनिवार को UP-STF की टीम ने एक कार से 1.250 किलोग्राम क्रूड ब्राउन शुगर के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया. बरामद ब्राउन शु्गर की कीमत 1.25 करोड़ रुपए बताई गई है और उसे झारखंड से लाया गया था. एसटीएफ की टीम गिरफ्तार लोगो से पूछताछ कर रही है.

एसटीएफ की टीम को यूपी के कई जनपदों में अवैध मादक तस्करी की सूचना मिल रही थी. यूपी एसटीएफ के अधिकारियों ने इसके रोक थाम के लिए टीम को निर्देशित किया था. लखनऊ एसटीएफ की टीम को सूचना मिली की कुछ लोग झारखंड से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर जनपद वाराणसी आने वाले. सूचना पर वाराणसी एसटीएफ की टीम का गठन किया अमित कुमार के नेतृत्व में वाराणसी के कैंट रोडवेज के पास घेराबंदी की. मुखबिर की सूचना पर रोडवेज के पास झारखंड राज्य की नंबर प्लेट की गाड़ी फोर्ड को घेराबंदी कर के रोका. चेकिंग के दौरान 1.250 स्मैक गाड़ी से बरामद हुई.

Also Read: Covid: जुलाई में आएगी कोरोना की चौथी लहर! IIT कानपुर के प्रोफेसर ने किया सावधान

गाड़ी में सवार 3 तस्करों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए तस्करों की शिनाख्त बाराबंकी जिले के ससौली थाना के हाजपुर निवासी कृष्ण कन्हैया वर्मा व कोठी थाना के मिर्जापुर के प्रभात कुमार वर्मा और झारखंड के चतरा जिले के राजपुर थाना के भौंग कुरकुटा गांव के सत्येंद्र भोक्ता के तौर पर हुई है.गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई हम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में करते है. तस्करों के खिलाफ सिगरा थाने में अभियोग पंजीकृत कर के आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें