11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी और CM योगी के खिलाफ कमेंट मामले में चुनाव आयोग सख्त, कांग्रेस नेता अजय राय को दिया नोटिस

UP Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय कुछ दिन पहले पिंडरा में विधानसभा में जनता को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की थी.

UP Election 2022: भारत निर्वाचन आयोग ( इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ) ने वाराणसी पिंडरा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी करते हुए पूछा है क्यों न आप के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन पर कारवाई की जाए. कांग्रेस प्रत्याशी से चुनाव आयोग ने 24 घंटे में इस नोटिस का जवाब मांगा है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय कुछ दिन पहले पिंडरा में विधानसभा में जनता को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की थी.

अजय राय ने बिना अनुमति के जनसभा की थी और जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि आप सभी लोग नमक इकट्ठा किए रहना और 7 मार्च को मोदी और योगी को जमीन में गाड़ दिया जाएगा. पूर्व विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बिना परमिशन के अजय राज ने चौपाल लगाई थी चौपाल में कोविड-19 की गाइडलाइन और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था. इस पूरे मामले की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिकायत एसडीएम पिंडरा से की थी.

Also Read: Varanasi News: BHU में बवाल, लाठीचार्ज का आरोप लगा छात्रों ने बंद किया सिंहद्वार

एसडीएम पिंडरा ने चार सदस्यीय टीम का गठन कर के जांच कराई थी और जांच में आरोप सही पाए गए थे. प्रशासन और पुलिस टीम की जांच के बाद फूलपुर थाने में राजद्रोह,आचार संहिता उल्लंघन सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. अजय राय के खिलाफ आईपीसी की धारा 269,124-a, 153,153a, 188 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 मैं मुकदमा दर्ज कराया था. इस पुरे मामले में पिंडरा विधानसभा के रिटर्निग ऑफिसर ने मुख्य निर्वांचन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी. रिपोर्ट को संज्ञान लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अजय राय को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन पर उनका वीडियो क्लिप सहित कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

रिपोर्ट – विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें