11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022 : अलीगढ़ में नेताजी की टोपी 13 रुपये तो चाय-समोसा 10 में, प्रत्याशियों के लिए तय हुआ रेट

UP Election 2022: अलीगढ़ में नामांकन करते समय ही प्रत्याशी को एक व्यय रजिस्टर और एक रेट लिस्ट थमा दी जाएगी. उस रेट लिस्ट में चुनाव के दौरान खर्च होने वाले हर आइटम का रेट निर्धारित है.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार नेताजी की टोपी 13 रुपये की हो गई है‌. समोसा और चाय 10 रुपये में लगाया जाएगा. एक समर्थक के लिए 6 पूड़ी सब्जी का पैकेट 28 रुपये में लगेगा. इसकी एक रेट लिस्ट प्रशासन द्वारा निर्धारित है, जो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए तैयार की गई है.

नामांकन के साथ पकड़ा दी जाएगी रेट लिस्ट

नामांकन करते समय ही प्रत्याशी को एक व्यय रजिस्टर और एक रेट लिस्ट थमा दी जाएगी. उस रेट लिस्ट में चुनाव के दौरान खर्च होने वाले हर आइटम का रेट निर्धारित है. उसी के हिसाब से प्रत्याशी खर्चे का हिसाब रखेगा.

Also Read: Aligarh News: लोकदल ने अतरौली से बृजेश यादव को बनाया प्रत्याशी, अन्य सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान जल्द
ये है रेट लिस्ट 

  • खाना- 40 रुपये (एक व्यक्ति के लिए)

  • नाश्ता- 20 रुपये (एक व्यक्ति के लिए)

  • चाय- 5 रुपये का एक

  • आलू- 11 रुपये का 1 किलो

  • चीनी- ₹38 प्रति किलो

  • सरसों का तेल- ₹135 प्रति लीटर

  • रिफाइंड- ₹133 प्रति लीटर

  • चाय की पत्ती- ₹265 प्रति किलो

  • नमक- ₹20 प्रति किलो

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में नामांकन के कारण 21 जनवरी तक रूट डायवर्ट

  • समोसा- ₹5 का एक

  • 6 पूड़ी और सब्जी- ₹28 में एक पैकेट

  • फूल माला- ₹20 की एक

  • दूध- ₹55 का 1 लीटर

  • लिखने वाला पेन- ₹7 का एक

  • कपड़े का बैनर- ₹55 प्रति मीटर

  • कपड़े का झंडा- ₹22 प्रति झंडा

  • सैनिटाइजर- ₹27 का 100 मिलीलीटर

  • हाथ धोने का साबुन- ₹20 का एक

  • सर्जिकल मास्क- ₹2 का एक

  • एन-95 मास्क- ₹50 का एक

  • थर्मल स्कैनर- ₹2250 का एक

  • लकड़ी का गेट बनवाना- ₹5000 प्रति गेट

  • पर्दे- ₹7 प्रति वर्ग फीट

  • कुर्सी- 11 से ₹50 तक

  • चारपाई- ₹25 की एक

  • गद्दा- ₹20 का एक

  • गिलास- ₹5 का एक

  • जनरेटर- 1000 से ₹3300 प्रतिदिन

  • घोड़ा किराए पर 1100 रूपए प्रतिदिन

  • साइकिल किराए पर मजदूर सहित ₹400 प्रतिदिन

  • एसी ₹4900 प्रतिदिन

  • कंप्यूटर बोर्ड- ₹4 प्रति नग

  • लाउडस्पीकर- ₹4600 प्रति नग

  • कॉर्डलेस माइक- ₹350 का एक

  • जीप- ₹800 प्रतिदिन डीजल अलग से

  • इंडिका ₹800 प्रतिदिन

  • स्कॉर्पियो- ₹1400 प्रतिदिन

Also Read: Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव में किस प्रत्याशी ने कहां और कितना धन खर्च किया, यह टीम रखेगी नजर

  • फॉर्च्यूनर- ₹2400 प्रतिदिन

  • थ्री व्हीलर- ₹600 प्रतिदिन

  • ड्राइवर- ₹450 प्रतिदिन मजदूरी

  • मिनी बस- ₹2000 प्रतिदिन

  • बस- ₹4500 प्रतिदिन

  • ट्रक- ₹4200 प्रतिदिन

वाहन ईंधन

  • दो पहिया वाहन- 3 लीटर प्रतिदिन

  • तीन पहिया वाहन- 5 लीटर प्रतिदिन

  • चार पहिया वाहन- 10 लीटर प्रतिदिन

  • बस- 20 लीटर प्रतिदिन

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की 4 और एटा के 1 कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा
मीडिया माध्यम के लिए रेट

अलीगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि चुनाव प्रचार के माध्यम अखबार के लिए प्रति वर्ग सेंटीमीटर के हिसाब से अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं. टेलीविजन रेडियो, एफएम चैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रेट स्थानीय बाजार भाव के अनुसार जोड़े जाएंगे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें