13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, देखें ताजा अपडेट

सोशल मीडिया पर एक सर्कुलर प्रसारित किया गया था जिसमें दावा किया गया कि दोनों कक्षाओं के परिणाम 5 अप्रैल 2023 को जारी किए जाएंगे. हालांकि, शिक्षा विभाग के सचिव और माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज, दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार, सर्कुलर फर्जी है.

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड 5 अप्रैल 2023 को कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड के नतीजे जारी नहीं करेगा, जैसा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक नोटिस में दावा किया जा रहा है. हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक सर्कुलर प्रसारित किया गया था जिसमें दावा किया गया कि दोनों कक्षाओं के परिणाम 5 अप्रैल 2023 को जारी किए जाएंगे. हालांकि, शिक्षा विभाग के सचिव और माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज, दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार, सर्कुलर फर्जी है.

UP Board Result 2023 Date: फर्जी खबरों से सावधान

उन्होंने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि यूपीएमएसपी ने अभी तक यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की तारीख और समय के संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं किया है. शुक्ला ने यह भी कहा कि जो लोग इस फर्जी खबर को फैला रहे हैं और उम्मीदवारों और अभिभावकों को गुमराह कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नोटिस में अधिकारी के नकली हस्ताक्षर भी थे जो इस तथ्य की पुष्टि करते हैं कि परिपत्र वास्तविक नहीं है.

UP Board Result 2023 Date: कब तक जारी होगें नतीजे

हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा अप्रैल 2023 के दूसरे सप्ताह में यूपी बोर्ड परिणाम 2023 जारी करने की उम्मीद है. 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 मार्च को शुरू हुई और 31 मार्च 2023 को समाप्त हुई. वहीं केवल 14 दिनों में, आश्चर्यजनक रूप से 3.19 करोड़ प्रतियां जांची गईं, जिनमें से 1.86 करोड़ प्रतियां 10वीं कक्षा की थीं और 1.33 करोड़ प्रतियां 12वीं कक्षा की थीं. इन कॉपियों को जांचने के लिए 1,43,933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे.

Also Read: UP Board Result 2023 LIVE: कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें क्या है नया अपडेट
UP Board Result 2023 Date: सभी को रिजल्ट का इंतजार

छात्रों और अभिभावकों के लिए यूपी बोर्ड परिणाम तिथि के संबंध में आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करना महत्वपूर्ण है. सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जी सर्कुलर और अफवाहें अनावश्यक चिंता और भ्रम पैदा कर सकते हैं. ऐसे में छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें. यूपी बोर्ड के परिणाम की तारीख का छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को समान रूप से बेसब्री से इंतजार है.

 UP Board Result 2023 Date: फोन में कैसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट की घोषणा होने के बाद यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • फिर यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • अब स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

UP Board Result 2023 Date: दो पालियों में आयोजित की गई थी परीक्षा

  • यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 दो पालियों में आयोजित की गई थी.

  • यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली थी.

  • चूंकि अब परिणाम हो चुके हैं और मूल्याकंन प्रक्रिया भी पूरी हो गई है, ऐसे में कभी भी रिजल्ट की घोषणा हो सकती है.

UP Board Result 2023 Date: यूपी बोर्ड है सबसे बड़ा बोर्ड

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के रूप में भी जाना जाता है। यह भारत में सबसे बड़ा और सबसे पुराना स्कूल शिक्षा बोर्ड है, जिसके उत्तर प्रदेश राज्य में 22,000 से अधिक स्कूल संबद्ध हैं.

UP Board Result 2023 Date: पास होने के लिए कितने अंक जरूरी

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा. वहीं कम अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.

UP Board Result 2023 Date: यूपी बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड

यूपी बोर्ड ने निर्धारित तिथि से पहले कॉपियां जांचकर रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले मूल्यांकन कार्य पूरा करने के लिए तिथि बढ़ानी पड़ती थी. लेकिन इस बार क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों की सतत निगरानी और जिला विद्यालय निरीक्षकों से उनके नियमित संवाद के कारण रिकॉर्ड तेजी से मूल्यांकन संपन्न हुआ. इसके अलावा यूपी बोर्ड ने 30 साल में पहली बार बोर्ड परीक्षा बिना पुनर्परीक्षा के संपन्न कराई.

UP Board Result 2023 Date: कितने छात्रों ने किया रजिस्‍टर्ड

बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी रजिस्‍टर्ड थे. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. इसमें 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त स्कूल थे. इन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1,86 करोड़ एवं इंटर की 133 करोड़ समेत कुल 3 करोड़ 19 लाख कापियां थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें