21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज पहली बार पहुंचे सुरदा माइंस, केंदाडीह माइंस व राखा कॉपर माइंस, कही ये बात

केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज ने रविवार को सुरदा माइंस, केंदाडीह माइंस एवं राखा कॉपर माइंस का दौरा किया. सुरदा माइंस में इनका स्वागत किया गया. इस दौरान केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज ने सुरदा माइंस के संबंध में जानकारी ली.

घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम), परवेज: केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज ने रविवार को सुरदा माइंस, केंदाडीह माइंस एवं राखा कॉपर माइंस का दौरा किया. करीब 11:45 बजे खान सचिव विवेक भारद्वाज सुरदा माइंस पहुंचे. सुरदा माइंस में खान सचिव का स्वागत प्रशासन की ओर से डीडीसी मनीष कुमार, एसडीओ सत्यवीर रजक, सीओ राजीव कुमार, एचसीएल की ओर से आईसीसी के इकाई प्रमुख श्याम सुंदर शेट्टी, डीएम डीके श्रीवास्तव, एक्टिंग माइंस मैनेजर विनय कुमार, ठेका कंपनी एमएम पीएल के डायरेक्टर एम भादुड़ी, प्रोजेक्ट इंचार्ज राजीव सोम एवं अभिषेक कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया.

सुरदा माइंस के संबंध में ली जानकारी

केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज ने सुरदा माइंस के संबंध में जानकारी ली. मानचित्र के जरिए विनय कुमार ने सुरदा माइंस की वर्तमान स्थिति, उत्पादन क्षमता, डेवलपमेंट एवं अयस्क में तांबे के ग्रेड के संबंध में जानकारी खान सचिव को दी. माइंस में जानकारी प्राप्त करने के बाद खान सचिव विवेक भारद्वाज बूट और टोपी पहनकर एचसीएल के कार्यकारी सीएमडी घनश्याम शर्मा, निदेशक माइंस संजीव कुमार सिंह, निदेशक परिचालन संजीव पंजियार, आईसीसी के इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी, डीजीएम डीके श्रीवास्तव समेत अधिकारियों के साथ विंडर के सहारे सुरदा माइंस के 4 लेवल अंडरग्राउंड में गए और करीब 20 मिनट तक सुरदा माइंस के अंदर रहकर माइंस को देखा और वहां नवनिर्मित आई, विंडर, नवनिर्मित बीएफडी एवं पीएलसीमें का उद्घाटन किया और माइंस के संचालन के संबंध में जानकारी लेकर वापस लौटे.

Also Read: झारखंड: रांची डीसी ने पिठौरिया, सुखदेवनगर व एयरपोर्ट थाने के इन आपराधिक मामलों में दी अभियोजन की स्वीकृति

सही ढंग से माइंस संचालन करने का निर्देश

सुरदा माइंस में विंडर के नवीनीकरण के कार्य को देखा. सुरदा माइंस का संचालन करने वाली ठेका कंपनी एमएमपीएल के साइट इंचार्ज राजीव सोम से माइंस संचालन को सही ढंग से करने की बात कही. सुरदा में विंडर को देखने के बाद खान सचिव केंदाडीह माइंस रवाना हो गए. केंदाडीह माइंस में माइंस मैनेजर एस संपत कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने खान सचिव का स्वागत पुष्प कुछ देकर किया. माइंस की जानकारी लेने के बाद खान सचिव राखा कॉपर प्रोजेक्ट रवाना हुए.

Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम

पहली बार माइंस देखने पहुंचे केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज

केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज से प्रभात खबर प्रतिनिधि ने जब उनके दौरे के उद्देश्य के संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि पहली बार क्षेत्र के माइंस देखने आए हैं. खान सचिव ने कहा कि रांची में अपने दौरे के संबंध में प्रेस को जानकारी देंगे.

Also Read: झारखंड: इक्कीसो महादेव व स्वर्णरेखा नदी को बचाने के लिए चलेगा पोस्टकार्ड अभियान, पीएम व सीएम से लगाएंगे गुहार

केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज का जोरदार स्वागत

केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज पहली बार रविवार को सुरदा माइंस, केंदाडीह माइंस एवं रखा कॉपर माइंस पहुंचे. सुरदा माइंस में केंद्रीय खान सचिव का जोरदार स्वागत किया गया. डीडीसी मनीष कुमार, एसडीओ सत्यवीर रजक, सीओ राजीव कुमार, एचसीएल की ओर से आईसीसी के इकाई प्रमुख श्याम सुंदर शेट्टी, डीएम डीके श्रीवास्तव, एक्टिंग माइंस मैनेजर विनय कुमार, ठेका कंपनी एमएम पीएल के डायरेक्टर एम भादुड़ी, प्रोजेक्ट इंचार्ज राजीव सोम एवं अभिषेक कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ दिया.

बंद खदानों के शुरू होने की जगी उम्मीद

केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज के दौरे को लेकर सुरदा माइंस में तैयारियां की गयी थीं. माइंस परिसर की साफ-सफाई के साथ रंगाई-पुताई की गयी थी. केंद्रीय खान सचिव के दौरे से बंद पड़ी सुरदा माइंस, केंदाडीह माइंस के जल्द फिर से चालू होने की उम्मीद मजदूरों में जगी है. केंद्रीय खान सचिव का क्षेत्र की खदानों के दौरे को लोग महत्वपूर्ण मान रहे हैं. इससे जहां सुरदा, केंदाडीह माइंस के जल्द चालू होने की उम्मीद क्षेत्र के लोगों में जगी है, वहीं बंद पड़ी राखा कॉपर माइंस एवं प्रस्तावित चापरी माइंस के जल्द खुलने की उम्मीद क्षेत्र के लोगों को है.

दौरे से नई आशा का संचार

केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज के दौरे में मुसाबनी थाना प्रभारी अंचित कुमार, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे. केंद्रीय खान सचिव के दौरे में एचसीएल मुख्यालय कोलकाता एवं आईसीसी के मौ भंडार कार्यालय के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज के क्षेत्र के दौरे से लोगों में नई आशा का संचार हुआ है.

प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांग पत्र

सुरदा माइंस के दौरे में सुरदा पहुंचे केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज का झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन सुरदा का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष धनंजय मार्डी के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और मांग पत्र सौंपा. यूनियन ने केंद्रीय खान सचिव को सौंपे गए मांग पत्र में कहा है कि सुरदा माइंस के खुलने में हो रहे विलंब से करीब डेढ़ हजार मजदूर परिवार आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने खान सचिव से जल्द से जल्द सुरदा माइंस में उत्पादन चालू कर सभी मजदूरों को रोजगार देने की मांग की. इस मौके पर यूनियन के उपाध्यक्ष सुभाष मुर्मू के अलावा किशुन सोरेन, सपन सिंगली, सोगरा हेंब्रम, दखिन हांसदा समेत कई मजदूर उपस्थित थे. केंद्रीय खान सचिव ने मजदूर प्रतिनिधिमंडल से मुस्कुराते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

केंद्रीय खान सचिव का पारंपरिक ढंग से स्वागत

आईसीसी के दौरे पर मौ भंडार पहुंचे केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज का सुरदा माइंस की ग्रामसभा के ग्राम प्रधानों ने पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. केंद्रीय खान सचिव का पैर धोकर, नगाड़े बजाकर, आदिवासी नृत्य के साथ केंद्रीय खान सचिव का स्वागत किया गया. स्वागत समारोह में सुरदा के ग्राम प्रधान लखन टुडू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भाग लिया. मौके पर सुरदा के उपग्राम प्रधान मिर्जा टुडू, नाइके भरत टुडू, शोमाय टुडू, फॉरेस्ट ब्लॉक तांबा जुड़ी के ग्राम प्रधान फुर्रमाल टुडू ग्राम वनाधिकार समिति के अध्यक्ष महेश्वर हांसदा, उपप्रधान माझो माझी, बेना सोल के ग्राम प्रधान मोहन मुर्मू , भोक्तु मार्डी के अलावा पातरगोरा के ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें