23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसीः बेकाबू ट्रक ने दो सगे भाइयों को रौंदा, मौके पर मौत, सदमे में परिवार

वाराणसीः रविवार देर रात वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर सड़क हादसे में गौर मिर्जामुराद निवासी सगे भाई अमित कुमार मिश्रा और आशीष मिश्र की मौत हो गई. दोनों एक साथ किसी काम से जा रहे थे. इस दौरान मोहनसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया.

यूपीः वाराणसी में दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां प्रयागराज हाईवे पर अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है.

वाराणसी में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत

दरअसल रविवार देर रात वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर सड़क हादसे में गौर मिर्जामुराद निवासी सगे भाई अमित कुमार मिश्रा (35) और आशीष मिश्र (28) की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों एक साथ किसी काम से अपने पैतृक घर जा रहे थे. इस दौरान मोहनसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया. जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read: वाराणसी में बेखौफ चेन स्नेचरों ने महिला से पूछा पता फिर छीन ली गले की चेन, पुलिस चौकी से चंद कदम दूर की घटना
सगे भाइयों की मौत से परिवार सदमे में

सड़क हादसे में जाने गंवाने वाले सगे भाइयों अमित कुमार मिश्रा और आशीष मिश्र के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. दोनों भाई व्यवसाय करते थे. पहले ही इनकी पिता मौत हो चुकी है. परिवार में अब सिर्फ माता रेखा मिश्रा, अमित की पत्नी करिश्मा और उनका एक दो साल का बेटा है. जबकि दूसरा बेटा आशीष मिश्रा की अभी शादी नहीं हुई थी. दोनों बेटों के खोने के गम में मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में मातम का माहौल है. बताते चलें राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है. जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर दोनों की शिनाख्त हुई. पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें