11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Euro 2020: यूरो चैंपियन बनने के बाद जश्न मनाने में इटली फैंस भूले सबकुछ, 1 की मौत, 15 घायल

UEFA Euro 2020, Italy Football Team, Italy vs England : पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति को गोली मारी गयी है, वहीं हमले में पीड़िता की छह वर्षीय भतीजी भी घायल हो गई और उसकी हालत बहुत गंभीर बतायी जा रही है.

UEFA Euro 2020 : रविवार को यूरो 2020 के फाइनल में इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद पूरी रात इटली के फैंस जश्न मनाया. बता दें कि रविवार को यूरोपीय फुटबॉल चैंपियन इटली की टीम स्वेदेश लौटी जहां, सड़कों पर हॉर्न बजाते और आतिशबाजी करते दर्शकों पर चढ़े जीत के खुमार के बीच लोगों ने उनका स्वागत किया. कप्तान जियोर्जियो चियेलिनी ने रोम के लियोनार्दो दा विंची हवाई अड्डे से बाहर निकलने पर जीत का इशारा करते हुए हवा में हाथ उठाया, तो कोच रॉबर्टो मंचिनी ने सिर पर ट्रॉफी रख ली.

इटली के नेशनल समाचार पत्र कोरिएरे डेला सेरा के मुताबिक घयलों में से कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जश्न मनाने के दौरान ही एक फैंस के हाथ में आतिशबाजी के दौरान पटाखा फटने से तीन उंगलियां चली गईं. पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति को गोली मारी गयी है, वहीं हमले में पीड़िता की छह वर्षीय भतीजी भी घायल हो गई और उसकी हालत बहुत गंभीर बतायी जा रही है. बता दें कि इटली ने 2006 विश्व कप के बाद बड़ा खिताब जीता है. राष्ट्रपति सर्जियो मातारेल्ला और प्रधानमंत्री मारियो द्राघी बाद में टीम का आधिकारिक तौर पर स्वागत करेंगे

Also Read: Euro Cup : इटली से हार के बाद इंग्लैंड टीम में बवाल, अश्वेत खिलाड़ियों के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार, जांच शुरू
इंग्लैंड में हरल तरफ छायी मायूसी 

इंग्लैंड के फैंस निराश

इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने एक महीने तक अपने प्रशंसकों को जश्न मनाने का भरपूर मौका दिया, लेकिन महत्वपूर्ण मैच में सबसे महत्वपूर्ण मुकाम पर चूक से उनकी खुशी जाती रही और वे निराशा के गहरे सागर में डूब गये. इस हार से पूरा इंग्लैंड गमगीन हो गया. इंग्लैंड ने 1966 में विश्व कप के बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता था, लेकिन इस बार यूरो कप जीतने की उम्मीद थी. वहीं जीत के जश्न के दौरान इटली के मिलान में 15 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें