22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Robbery case: खूंटी में लूटकांड मामला का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

खूंटी थाना क्षेत्र के छाता नदी पुल के पास हुए लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटकांड मामले में शामिल दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक देसी कट्टा, आठ एमएम की एक और नाइन एमएम की एक गोली, लूट की एक स्कूटी, एक मोबाइल, पांच हजार नकद भी बरामद किया है.

Khunti news: खूंटी थाना क्षेत्र के छाता नदी पुल के पास हुए लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया. पुलिस ने लूटकांड मामले में शामिल दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में कर्रा के लोयंगकेल निवासी दिलीप कुमार महतो और खूंटी के फूदी निवासी अभय कुमार महतो शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, आठ एमएम की एक और नाइन एमएम की एक गोली, लूट की एक स्कूटी, एक मोबाइल, पांच हजार नकद, पासबुक, एटीएम सहित अन्य सामान तथा कांड में प्रयुक्त एक बाइक को जब्त की है.

इस संबंध में रविवार को कर्रा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि 20 अगस्त को छाता नदी पुल के पास अपराधियों ने एक लूट कांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटे गये सामान को बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये दिलीप कुमार महतो के नाम से पहले से कर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तारी अभियान में कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, पुअनि मनीष कुमार, इकबाल हुसैन और सशस्त्र बल शामिल थे.

महिला की हत्या का कोई सुराग नहीं

खूंटी के बेलाहाथी गांव निवासी कलावती देवी की हत्या की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा सकी है. 14 अगस्त की शाम हुई हत्याकांड में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. हत्याकांड की जांच को लेकर पुलिस अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कुछ भी जानकारी हासिल नहीं हुई है. हालांकि पुलिस का दावा है कि पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है. ज्ञात हो कि 14 अगस्त की शाम दतिया पुरनाडीह स्थित लाह फैक्ट्री के पास समीप नग्न अवस्था में कलावती देवी का शव बरामद किया गया था.

सिंदरी में ताला तोड़कर चोरी

खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी स्टैंड में दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग 32 हजार रुपये का सामान चुरा लिया. घटना शनिवार की रात की है. जानकारी के अनुसार दुकानदार प्रमोद साहू रात में दुकान बंद कर घर चले गये. सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो दरवाजा आधा खुला हुआ था. अंदर जाने पर दुकान में रखे पेट्रोल, डीजल, साबुन, मोबिल, शीतलपेय सहित अन्य सामान गायब थे. जिसका कीमत लगभग 25 हजार रुपये थी. वहीं लगभग सात हजार रुपये नकद भी चोरी कर ली गयी. भुक्तभोगी दुकानदार प्रमोद साहू ने बताया कि दो माह में यह तीसरी बार चोरी की घटना है. उन्होंने इस संबंध में अड़की थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिछले कुछ दिनों में अड़की के खेसारीबेड़ा, सेरेंगहातू, जरंगा आदि के दुकानों में भी चोरी की घटना हो चुकी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel