13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा: वीडियो बनाकर शिक्षक को 40 गोली मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को 24 घंटे में मिली सफलता

आगरा में कोचिंग चलाने वाले एक शिक्षक को गोली मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. यह दोनों आरोपी नाबालिग हैं और इनका नाम तरुण और उत्तम है.

आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में कोचिंग चलाने वाले एक शिक्षक को गोली मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. यह दोनों आरोपी नाबालिग हैं और इनका नाम तरुण और उत्तम है. शिक्षक को गोली मारने के बाद इन दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर अपलोड किया था. जिसमें शिक्षक को 40 गोली मारने की बात कही थी. इस वीडियो में दोनों युवक मशहूर फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का एक डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

बाल सुधार गृह भेजा गया

जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पश्चिम सोनम कुमार ने शिक्षक को गोली मारने के मामले में दोनों अभियुक्तों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी. ऐसे में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही अभियुक्त तरुण और उत्तम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है.

Also Read: राजा महमूदाबाद का निधन, लखनऊ-सीतापुर सहित विदेशों में थी बेशुमार संपत्तियां, अखिलेश यादव ने कही ये बात… ऐसे दी वारदात को अंजाम
Undefined
आगरा: वीडियो बनाकर शिक्षक को 40 गोली मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को 24 घंटे में मिली सफलता 3

बता दें थाना खंदौली क्षेत्र के मलूपुर निवासी सुमित रामस्वरूप मलुपुर में भीमराव कंप्यूटर कोचिंग सेंटर चलाते हैं. गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे वह अपनी कोचिंग में दो बच्चों को पढ़ा रहे थे. उसी समय बाइक से उनके पूर्व छात्र तरुण और उत्तम कोचिंग के बाहर आए और तरुण ने आवाज देकर सुमित को बाहर बुलाया.

सुमित ने बताया कि वह जैसे ही बाहर गए तरुण ने उत्तम से तमंचा लेकर जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायर कर दिया. लेकिन गोली उनके पैर को रगड़ते हुए निकल गई. जिससे वह घायल हो गए. इसके बाद दोनों छात्र मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. और शिक्षक से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. वहीं पुलिस पूछताछ में शिक्षक ने बताया कि यह दोनों छात्र करीब 2 साल पहले उनकी कोचिंग में पढ़ते थे.

इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसे खुद आरोपी छात्रों ने बनाया है. इस वीडियो में तरुण और उत्तम गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का एक फेमस डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें तरुण अपने दोस्त उत्तम को सुच्चा नाम से बुला रहा है.

वीडियो में तरुण और उत्तम के बोल- तरुण- सुच्चा केसे गोली लगी. उत्तम- टाय. तरुण- कैसे कर गयो. उत्तम- भें. तरुण- फैजल कहते है मुझे ऐसे ही नहीं नाम रखा और तुझे क्या कहते हैं. उत्तम- सुच्चा द गैंगस्टर. तरुण- 4-6 दिन और रुक 6 महीने बाद फिर हवा हवाई तेरी गाली , टाइम आने दे गाली, तेरी टांग को छलनी करूंगा. चालीस गोली मारनी है 39 बची हैं.

Also Read: Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ में अब हवा में झूलते हुए उठांए खाने का आनंद, खुल गया है Sky Dining रेस्टोरेंट
Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel