22.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter X Down: वेबसाइट और ऐप इस्तेमाल करने में यूजर्स को हो रही समस्या

X Down - सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स ( पूर्व में ट्विटर) डाउन हो गया है. एक्स डाउन होने की वजह से दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में सैकड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Twitter X Down : अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है. इस समय आप ट्विटर को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हों, तो ऐसा इसलिए हो रहा है कि ट्विटर इस समय डाउन हो गया है.

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स ( पूर्व में ट्विटर) डाउन हो गया है. एक्स डाउन होने की वजह से दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में सैकड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, आज (21 दिसंबर) दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लगभग पांच हजार यूजर्स ने एक्स डाउन होने को लेकर रिपोर्ट किया. यूजर्स ने सुबह 11 बजे एक्स पर हो रही समस्या को लेकर रिपोर्ट करना शुरू किया.

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एक्स आउटेज को लेकर रिपोर्ट करनेवाले कुल लगभग पांच हजार यूजर्स में 64 प्रतिशत यूजर्स ऐप के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं. रिपोर्ट करनेवाले कुल यूजर्स में 29 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं. 7 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है.

एक्स डाउन होने से ऐप यूजर्स को नयी पोस्ट देखने में समस्या हो रही है. फीड रिफ्रेश नहीं होने के साथ कुछ पोस्ट के मीडिया फाइल्स भी नहीं देखे जा रहे. कुछ वेब यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि एक्स डाउन होने से उनका अकाउंट अपने आप लॉग-इन हो गया.

Also Read: Twitter X से कमाई भी आयी GST के दायरे में, जान लें यह काम का नियम

सोशल साइट्स के आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट पर लगभग 5000 यूजर्स ने इस बारे में रिपोर्ट दर्ज की. खबर लिखे जाने तक यह ग्राफ बढ़ रहा था. सैकड़ों यूजर्स अब भी एक्स के आउटेज की समस्या का सामना कर रहे हैं. फिलहाल इस आउटेज को लेकर कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

X एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है और यह बीते साल तब से काफी चर्चा में है, जब इसे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने खरीद लिया था. तब इसका नाम ट्विटर था. इस साल इस प्लैटफॉर्म का नाम बदकर एक्स किया गया. यह एक पॉपुलर प्लैटफॉर्म है, जिसपर कई बड़े सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता तक मौजूद हैं. आम यूजर्स के भी इसपर अकाउंट बनते हैं.

Also Read: Grok AI चैटबॉट क्या है? X के प्रीमियम मेंबर्स को Elon Musk देंगे यह सौगात

स्टैटिस्टा के अनुसार, दुनियाभर में X के 36 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. इसमें अमेरिका में सर्वाधिक 9.5 करोड़ यूजर्स हैं, दूसरे स्थान पर 6.7 करोड़ यूजर्स के साथ जापान और तीसरे स्थान पर भारत है जहां इसके 2.7 करोड़ यूजर्स है. हर रोज लगभग 50 करोड़ पोस्ट किये जाते हैं. जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया यह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें