21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रासरूट पर फुटबॉल को प्रमोट करने खरसावां पहुंचे टीवी एक्टर प्रभात भट्टाचार्य,बोले- इस खेल में है काफी संभावना

jharkhand news: टीवी एक्टर सह डायरेक्टर प्रभात भट्टाचार्य खरसावां पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों को फुटबॉल खेल के प्रति प्रोत्साहित किया. कहा कि इस खेल में काफी संभावना है.

Jharkhand news: ग्रासरूट पर फुटबॉल को प्रमोट करने के लिए टीवी एक्टर सह डायरेक्टर प्रभात भट्टाचार्य खरसावां पहुंचे. यहां अशोका इंटरनेशनल स्कूल परिसर में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करने के साथ-साथ फुटबॉल भी खेले. फुटबॉल खेल के कई ट्रिक भी बताये. स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने प्रभात भट्टाचार्य को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. मौके पर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडेरेशन (AIFF) के ऑफिशियल प्रभात भट्टाचार्य ने बताया कि बच्चों के लिए ग्रासरूट फुटबॉल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी डिजाइन किया गया है.

Undefined
ग्रासरूट पर फुटबॉल को प्रमोट करने खरसावां पहुंचे टीवी एक्टर प्रभात भट्टाचार्य,बोले- इस खेल में है काफी संभावना 2

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि साई फुटबॉल क्लब में स्कूली स्तर पर फुटबॉलर्स को साइंटिफिक मेथड़ से फुटबॉल की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बच्चों के साथ संवाद करते हुए कहा कि फुटबॉल के खेल में काफी स्कॉप है. भारत में फुटबॉल का इतिहास क्रिकेट से भी काफी पुराना है. खेल के मामले में इस क्षेत्र में काफी संख्या में प्रतिभाएं हैं. इन प्रतिभाओं को उभारना है. वर्तमान में भारतीय खेलों में फुटबॉल उबरता हुआ खेल है. फुटबॉल को लेकर देशभर में बड़े-बड़े टूर्नामेंट हो रहे हैं, जहां खिलाड़ियों को बड़े कॉरपोरेट हाउस भी प्रमोट कर रहे हैं.

फुटबॉल को आगे ले जाने का कार्य कर रही है AIFF

AIFF का प्रयास है कि आनेवाले 10 साल में भारत फुटबॉल के मामले में पूरे एशिया में टॉप फाइव में अपना स्थान बनाये. इसी को लेकर ग्रासरूट पर छोटे-छोटे बच्चों को फुटबॉल के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है. AIFF WIFA के कॉडिनेशन में जूनियर फुटबॉल लीग का भी आयोजन होनेवाला है, जिसमें अंडर-8, 10 व 12 आयु वर्ग के बच्चे भाग लेंगे.

Also Read: सेरेंगेसिया के वीर शहीदों को CM हेमंत सोरेन ने किया नमन, बोले- झारखंड में बन रही नियुक्ति नियमावली

बच्चों को स्कूली स्तर पर अवसर देने के लिए वैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बच्चों को फुटबॉल का ट्रेनिंग देने के लिए अशोका स्कूल में ढांचागत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर जोर दिया. जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकें. इस दौरान मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रधान, शिक्षिका सरिका कुमारी, शिल्पा महतो, ममता नायक, स्कूल के फुटबॉल कोच विजय दिग्गी आदि उपस्थित थे.

कई फिल्म व टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके हैं प्रभात भट्टाचार्य

टीवी एक्टर सह डायरेक्टर प्रभात भट्टाचार्य कई-कई फिल्म व टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. छोटे परदे में ‘कहानी घर-घर की, कस्तुरी, दयान’ आदि धारावाहिक समेत हिंदी फिल्म पहचान: दॉ फेस ऑफ ट्रूथ (2005), क्या हादसा क्या हकीकत (2002), कभी आये न जुदाई (2003) में अभिनय कर चुके हैं.

रिपाेर्ट: शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें