18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर: सरकारी स्कूल की दीवारों पर लिखना होगा टोल फ्री नंबर, मिड डे मील की अभिभावक कर सकेंगे शिकायत

गोरखपुर में परिषदीय स्कूल में मिड डे मील को लेकर के आए दिन छात्रों के अभिभावकों द्वारा शिकायत मिलती रही है. मिड डे में उसकी गुणवत्ता और खाने के मेनू को लेकर सवाल उठते रहे हैं. अब अभिभावक इसकी शिकायत घर बैठे ही फोन से दर्ज करा सकते हैं.

Gorakhpur News: गोरखपुर में परिषदीय स्कूल में मिड डे मील को लेकर के आए दिन छात्रों के अभिभावकों द्वारा शिकायत मिलती रही है. मिड डे में उसकी गुणवत्ता और खाने के मेनू को लेकर सवाल उठते रहे हैं. अभिभावक इसकी शिकायत कई बार करते हैं, लेकिन मामला जस का तस ही रह जाता है. अब अभिभावक इसकी शिकायत घर बैठे ही फोन के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.

राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर अब सभी परिषदीय विद्यालयों की दीवारों पर मिड डे मील का मेनू व उसके नीचे टोल फ्री नंबर पेंट करना अनिवार्य है. स्कूल में खाद्यान्न के अभाव में स्कूलों में महीनों भोजन नहीं बनने, भोजन की गुणवत्ता व मीनू का पालन न करने का मामला आए दिन सामने आता रहा है. ऐसी समस्या को लेकर अभिभावक अब खुद टोल फ्री नंबर पर फोन कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

मिड-डे मील टोल फ्री नंबर

इतना ही नहीं अब अभिभावक टोल फ्री नंबर पर फोन करके विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं शिक्षकों की अनुपस्थिति समेत अन्य शिकायत भी दर्ज करा सकते है. अब उन्हें इन सभी सुविधाओं के लिए स्कूल के चक्कर नहीं लगाने होंगे. राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर मध्यान्ह भोजन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी परिषदीय विद्यालयों के दीवारों पर अनिवार्य रूप से मीनू और टोल फ्री नंबर पेंट करने का निर्देश दिया है.

क्या कहा अधिकारी ने
Also Read: गोरखपुर से जम्मू-देहरादून के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट, हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

टोल फ्री नंबर 18001800666 पर फोन करके अभिभावक कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अगर स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल की दीवार पर टोल फ्री नंबर नहीं दिखा गया तो उन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी. जिला समन्वयक अधिकारी दीपक पटेल ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों की दीवार पर मिड डे मील मीनू व उसके नीचे टोल फ्री नंबर पेंट कराना अनिवार्य है.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel