10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के गढ़वा में सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत

Jharkhand News, Garhwa News: गढ़वा : गढ़वा शहर के पिपरा कला में एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने के दौरान विषैली गैस से दम घुटकर तीन मजदूरों की मौत हो गयी. एक अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गया. गढ़वा के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस ठोकरे ने यह जानकारी दी.

गढ़वा: झारखंड में गढ़वा जिला मुख्यालय के पिपरा कला में एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने के दौरान विषैली गैस से दम घुटकर तीन मजदूरों की मौत हो गयी. एक अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गया. गढ़वा के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस ठोकरे ने यह जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि गढ़वा शहर के पिपरा कला में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने उतरे दो मजदूरों का विषैली गैस से दम घुटने लगा. इस दौरान घटनास्थल के पास काम कर रहे दो अन्य मजदूर भी उन्हें बचाने के लिए सेप्टिक टैंक में उतर गये. बाहर निकाले जाने तक एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तीन मजदूर गंभीर रूप से बीमार हो गये.

उन्होंने बताया कि तीनों मजदूरों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया, जहां दो मजदूरों की भी कुछ देर बाद ही इलाज के क्रम में मौत हो गयी. एक मजदूर का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है.

Also Read: Covid19 in Jharkhand: हजारीबाग के बाद अब रांची के RIMS से कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ फरार

एसपी ने बताया कि मृतक मजदूरों में गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का इमामुद्दीन अंसारी तथा उसका पुत्र गुलाब रब्बानी अंसारी एवं अमरेंद्र शर्मा शामिल हैं. इसी गांव के चौथे मजदूर कामेश्वर प्रजापति का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सदर अस्पताल के सामने तीनों मजदूरों के शव के साथ एनएच-75 को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. बाद में, अधिकारियों ने मुआवजा के रूप में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन तथा सामाजिक सुरक्षा मद से 20-20 हजार रुपये देने का एलान कर लोगों को शांत कराया.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update: झारखंड के पूर्व नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel