10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश यादव के राज में ‘मियाओं’ और ‘भाईजान’ की सरकार, काशी में बोले तेजस्वी सूर्या

अखिलेश यादव की सरकार को मियाओं और भाईजान की सरकार कहते हुए तेजस्वी सूर्या ने समाजवादी पार्टी पर तीखी टिप्पणी की.

Undefined
अखिलेश यादव के राज में 'मियाओं' और 'भाईजान' की सरकार, काशी में बोले तेजस्वी सूर्या 9

UP Chunav 2022: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या शनिवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान अखिलेश यादव की सरकार को मियाओं और भाईजान की सरकार कहते हुए तेजस्वी सूर्या ने समाजवादी पार्टी पर तीखी टिप्पणी की.

Undefined
अखिलेश यादव के राज में 'मियाओं' और 'भाईजान' की सरकार, काशी में बोले तेजस्वी सूर्या 10

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि सपा शासनकाल में बस माफियाओं के लिए काम हुआ था. इससे उठ रही दुर्गंध को छिपाने के लिए ये परफ्यूम बांटते फिर रहे हैं. देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में गुजरात मॉडल खड़ा हुआ था, वैसे ही यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी मॉडल ऑफ गवर्नेंस सभी अन्य प्रदेशों के लिए अनुकरणीय है. अखिलेश यादव बिना किसी साक्ष्य आकड़ों के आधार पर जनता को भ्रमित करने के लिए तथ्यहीन बातें कर रहे हैं.

Undefined
अखिलेश यादव के राज में 'मियाओं' और 'भाईजान' की सरकार, काशी में बोले तेजस्वी सूर्या 11

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विकास मंत्र पर चलने वाली योगी और मोदी सरकार ने युवाओं को सुरक्षा, रोजगार दिया है. युवाओं को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए एक्सप्रेस वे समेत 21वीं सदी की इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में हर दिन नई सौगात मिल रही हैं.

Undefined
अखिलेश यादव के राज में 'मियाओं' और 'भाईजान' की सरकार, काशी में बोले तेजस्वी सूर्या 12

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पिछली बार जितनी सीट आयी थी, उससे भी ज्यादा सीट इस बार आएगी. योगी आदित्यनाथ की पूर्ण बहुमत सरकार दूसरी बार यूपी में बनेगी.

Undefined
अखिलेश यादव के राज में 'मियाओं' और 'भाईजान' की सरकार, काशी में बोले तेजस्वी सूर्या 13

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि देश का हर युवा अच्छे कार्य करने वाले के साथ है. मैं ऐसा ही राष्ट्रवादी युवा हूं, जो योगी और मोदी के अच्छे कार्यों की वजह से उनके साथ हूं.

Undefined
अखिलेश यादव के राज में 'मियाओं' और 'भाईजान' की सरकार, काशी में बोले तेजस्वी सूर्या 14

प्रियंका गांधी के पिछले 10 दिनों से यूपी में सक्रियता को लेकर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता तो देश में रहते ही नहीं है. आज भी राहुल गांधी लंदन में हैं. जनमानस में कांग्रेस पार्टी का कुछ भी आंकलन नहीं है.

Undefined
अखिलेश यादव के राज में 'मियाओं' और 'भाईजान' की सरकार, काशी में बोले तेजस्वी सूर्या 15

इससे पहले, तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया था कि आज वे वाराणसी में ‘युवोत्थान’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके साथ ही, प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे और अस्सी घाट पर गंगा आरती करेंगे.

(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel