10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput death : करीबी दोस्‍त से मुंबई पुलिस ने की थी पूछताछ, अब कहा – आज की रात मैं…

sushant singh rajput friend rohini iyer photos : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या (Sushant Singh Rajput suicide) की वजह जानने के लिए मुंबई पुलिस लगातार उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सुशांत की प्रोफेशनल लाइफ, उनकी डिप्रेशन और आत्महत्या के कारणों की वह एंगल से जांच कर रही है.

Sushant Singh Rajput friend rohini iyer : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या (Sushant Singh Rajput suicide) की वजह जानने के लिए मुंबई पुलिस लगातार उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सुशांत की प्रोफेशनल लाइफ, उनकी डिप्रेशन और आत्महत्या के कारणों की वह एंगल से जांच कर रही है. सोमवार को पुलिस ने सुशांत की दोस्त रोहिणी अय्यर (Rohini Iyer) से पूछताछ की थी. अब रोहिणी ने सोशल मीडिया पर एक्‍टर की कुछ अनदेखी तसवीरें शेयर की है.

रोहिणी अय्यर अपने खास दोस्‍त के नहीं होने की सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रही है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्‍होंने दिल छू लेने वाले नोट्स, वह कुछ अनदेखी तस्वीरें और अभिनेता के साथ बिताए गए पलों की कहानियों को साझा किया है.

View this post on Instagram

Since you've been gone I've had to find Different ways to grieve There's days that I don't even want it on my mind But tonight I'm weak So, I'm gonna pull out pictures, ones with you in 'em Laugh and cry a little while reminiscing By myself I can't help That all I think about is How you were taken way too soon It ain't the same here without you I gotta say, missing you comes in waves And tonight I'm drowning Yeah, I know you're in a better place And one day I'll see you again But it's killing me we can't be face to face I miss my best friend So, tonight I'm gonna pull out pictures, ones with you in 'em Laugh and cry a little while reminiscing By myself I can't help That all I think about is How you were taken way too soon It ain't the same here without you I gotta say, missing you comes in waves And tonight I'm drowning Yeah, tonight I'm drowning I know it's a part of life But I wasn't ready to say goodbye………. 🎼🎼Missing you comes in waves .. ❤️

A post shared by Rohini iyer (@rohiniyer) on

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपने कमजोर होने और दुःख में डूबने का उल्लेख किया है और इसलिए तस्वीरें पोस्ट करने का फैसला किया, जिसमें सुशांत मुस्‍कान बिखेरते नजर आ रहे हैं. इस तसवीर को पोस्‍ट करते हुए रोहिणी ने लिखा,’ जब से तुम गए हो मैंने पाया है, शोक करने के विभिन्न तरीके, ऐसे दिन हैं कि मैं इसे अपने दिमाग में नहीं रखना चाहता, लेकिन आज रात मैं कमजोर हूं तो, मैं तस्वीरें शेयर कर रही हूं, उन्हें आप के साथ याद करते हुए थोड़ा हंसें और रोएं.अपने आप से.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैं कहना चाहती हूं, याद आ रही है तुम लहरों में, और आज रात मैं डूब रही हूं, हाँ मुझे पता है कि आप एक बेहतर जगह पर हैं और एक दिन मैं तुम्हें फिर से देखूंग, लेकिन यह मुझे मार रहा है हम आमने सामने नहीं हो सकते. मुझे अपने सबसे अच्छे मित्र की याद आती है. हां, आज रात मैं डूब रही हूं. मुझे पता है कि यह जीवन का एक हिस्सा है. लेकिन मैं अलविदा कहने को तैयार नहीं था…’

Also Read: Sushant Singh Rajput की मौत पर इस अभिनेता ने कहा, कैरियर ईश्यू नहीं हो सकती है आत्महत्या कि वजह

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से 10 घंटे पूछताछ के बाद, रोहिणी ने भी बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया. इंडिया टुडे के अनुसार, अधिकारियों ने कथित तौर पर उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी.

वहीं लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान, अभिनेता सांसद मनोज तिवारी, अभिनेता शेखर सुमन और कई दूसरे कलाकारों ने अभिनेता की मौत के मामले में विस्तृत जांच की मांग की है. शेखर सुमन का कहना है कि, सुशांत सिंह राजपूत इतना बड़ा कदम उठा ही नहीं सकता. उसकी हत्‍या हुई है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें