14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरनाथ शिवमंदिर हुआ सैनिटाइजर, ढ़ाई माह बाद खुलेगी मंदिर, आज से होगा जलाभिषेक

सुंदरनाथ शिवमंदिर हुआ सैनिटाइजर, ढ़ाई माह बाद खुलेगी मंदिर, आज से होगा जलाभिषेक

कुर्साकांटा : एतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम लॉकडाउन को लेकर सरकारी निर्देश के आलोक में विगत लगभग ढ़ाई माह से बंद रहा. पूजा-अर्चना भी बंद रही. पुनः सरकारी निर्देश के आलोक में सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर लॉकडाउन को लेकर जारी निर्देश के तहत सोमवार को खुल जायेगा. जानकारी देते सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यमंत्री व सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर जारी निर्देश के तहत रविवार को मंदिर परिसर की साफ-सफाई, गर्भ गृह व शिव गंगा की साफ-सफाई की गयी.

इसके साथ ही मंदिर परिसर समेत गर्भ गृह को सैनिटाइजर किया गया. न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालु सुंदरनाथ बाबा, पार्वती माता, नंदी जी को स्पर्श नहीं कर सके इसके लिये बैरिकेटिंग की गयी है. वहीं मंदिर पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं न्यास समिति के सक्रिय सदस्य हेरम कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर में सोशल डिस्टैंस का पालन करना, मास्क का प्रयोग करने, प्रतिमा को स्पर्श नहीं करने समेत अन्य निर्देश न्यास समिति द्वारा जारी किया गया है.

जिसका अनुपालन सुंदरनाथ धाम पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिये लागू होगा. मौके पर विजय केशरी, महंथ सिंहेश्वर गिरी, गिरानंद साह, जितेंद्र गोस्वामी, इंद्रानंद सिंह, चंदन गिरी, बलराम मंडल, झमेली ठाकुर, महेश साह, भानु सिंह, मनोज भगत, राजकिशोर सिंह, चंदन भगत, सुभाष साह सहित दर्जनों न्यास समिति सदस्य व श्रद्धालु शामिल थे.

सुंदरनाथ शिव मंदिर के संचालन को लेकर न्यास समिति की बैठक फोटो:14- बैठक में मौजूद विधायक व अन्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटाएतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम परिसर में लॉकडाउन को लेकर ढ़ाई माह से बंद मंदिर को खोलने व विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल द्वारा किया गया.

बैठक में मंदिर परिसर की साफ-सफाई समेत मंदिर को सैनिटाइजर करने, सोशल डिस्टैंस का पालन करने, गर्भ गृह के बाहर से पूजा अर्चना करने, मास्क का प्रयोग करने समेत अन्य विषयों पर मंदिर की पूजा अर्चना के साथ साथ विधि व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में न्यास समिति के अध्यक्ष सह सिकटी विधायक श्री मंडल ने आमजन समेत श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु लॉकडाउन को लेकर जारी निर्देश का अक्षरशः पालन करें.

उन्होंने बताया कि इससे न केवल मंदिर परिसर सुरक्षित रहेगा वरण मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु भी सुरक्षित रहेंगे. बैठक में न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार गुप्ता, इंद्रानंद सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, महंथ सिंहेश्वर गिरी, गिरानंद साह, चंदन गिरी, विजय केशरी, मनोज भगत, राजकिशोर सिंह, योगेंद्र पासवान, बलराम मंडल, गोलू पासवान, भानु सिंह, झमेली ठाकुर समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें