Surya Ka Rashi Parivartan 2021, Prabhav, Transit Dates, Timing: साल 2021 में सूर्य का गोचर कई तिथियों को पड़ रहा है. आपको बता दें कि जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, उन्हें विशेष रुप से इस बात का ध्यान देना चाहिए. गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सूर्य का गोचर 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर पहली बार होना है. इसके अलावा 11 और बार सूर्यदेव ग्रह परिवर्त्तन करते दिखेंगे.
सूर्य देव प्रत्यक्ष देवता है. जे हमें प्रतिदिन दर्शन देते हैं. शास्त्रों में इनकी उपासना से मिलने वाले फलों की लंबी लिस्ट है. इनसे जुड़े कुछ प्रमुख पर्वों में छठ पर्व भी है. यह हमारे आत्मा और ऊर्जा के लिए बेहद जरूरी है. धर्म से लेकर विज्ञान तक में इनके कई महत्वों का वर्णन है.
धार्मिक मान्यताओं की मानें तो यह ताकत, अधिकार, यश, नौकरी आदि के देवता है. इनकी पूजा विधि-विधान से करने से उपरोक्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
मेष राशि में सूर्य देव की स्थिति उच्च की होती है जबकि शुक्र की राशि तुला में नीच की. इन्हें राशि चक्र की पंचम राशि सिंह का स्वामी भी माना जाता है. आइए जानते हैं कि साल 2021 में सूर्य का गोचर किस-किस तिथियों को पड़ रहा है…..
जनवरी में 14 तारीख, दिन – बृहस्पतिवार को सूर्य का गोचर धनु राशि से मकर राशि में होगा. 12 फरवरी को, दिन – शुक्रवार को मकर राशि से कुंभ राशि में होगा. 14 मार्च, दिन- रविवार को कुंभ से मीन में, 14 अप्रैल, बुधवार को मीन से मेष में. वहीं, 14 मई, शुक्रवार को मेष राशि से वृषभ राशि में होगा. 15 जून, मंगलवार को वृषभ राशि से सूर्यदेव मिथुन राशि में जाएंगे और शुक्रवार, 16 जुलाई को मिथुन ग्रह छोड़ कर कर्क में प्रवेश करेंगे. 17 अगस्त, मंगलवार को कर्क से सिंह में, फिर 17 सितंबर, शुक्रवार को वे सिंह से कन्या, फिर 17 अक्टूबर, रविवार को तुला में मंगलवार, 16 नवंबर को वे तुला से वृश्चिक में प्रवेश करेंगे और साल के अंतिम महीने 16 दिसंबर, दिन: बृहस्पतिवार को वे वृश्चिक से वापस धनु में इंट्री मारेंगे.
राशि से: राशि में (दिन, समय)
-
धनु: मकर- 14 जनवरी (बृहस्पतिवार, 8:04)
-
मकर: कुंभ- 12 फरवरी (शुक्रवार, 21:03)
-
कुंभ: मीन- 14 मार्च- (रविवार, 17:55)
-
मीन: मेष- 14 अप्रैल- (बुधवार, 2:35)
-
मेष: वृषभ- 14 मई- (शुक्रवार, 23:14)
-
वृषभ: मिथुन- 15 जून- (मंगलवार, 5:49)
-
मिथुन: कर्क- 16 जुलाई – (शुक्रवार, 16:41)
-
कर्क: सिंह- 17 अगस्त- (मंगलवार, 1:05)
-
सिंह: कन्या- 17 सितंबर- (शुक्रवार, 1:02)
-
कन्या: तुला- 17 अक्टूबर- (रविवार,13:00)
-
तुला: वृश्चिक- 16 नवंबर- (मंगलवार, 12:49)
-
वृश्चिक: धनु- 16 दिसंबर- (बृहस्पतिवार, 3:28)
Also Read: Budh Rashi Parivartan 2021: ग्रहों के राजकुमार बुध आज धनु राशि छोड़कर पहुंचे मकर में, जानिए किन राशियों की बढ़ेगी परेशानी और किसके लिए होगा शुभ
Also Read: Transit 2021 Dates: नये साल में कब-कब बदलेगी ग्रहों की चाल, यहां जानिए शनि और राहु-केतु किस राशि में रहेंगे विराजमान
Also Read: Guru Majboot Karne Ke Upay: नए साल में गुरु बनायेगा आपको धनवान, इन उपायों से कुंडली में बृहस्पति को करें मजबूत
Posted By: Sumit Kumar Verma