37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Budh Rashi Parivartan 2021: ग्रहों के राजकुमार बुध आज धनु राशि छोड़कर पहुंचे मकर में, जानिए किन राशियों की बढ़ेगी परेशानी और किसके लिए होगा शुभ

Budh Rashi Parivartan 2021: आज ग्रहों के राजकुमार राशि परिवर्तन किये है. आज पांच जनवरी की सुबह 03 बजकर 42 मिनट पर बुध ग्रह ने धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर लिया है. 5 जनवरी तड़के 3 बजकर 55 मिनट पर बुध मकर राशि में प्रवेश किये और 25 जनवरी की शाम 4 बजकर 29 मिनट तक यहीं पर रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार बुध, मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है.

Budh Rashi Parivartan 2021: आज ग्रहों के राजकुमार राशि परिवर्तन किये है. आज पांच जनवरी की सुबह 03 बजकर 42 मिनट पर बुध ग्रह ने धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर लिया है. 5 जनवरी तड़के 3 बजकर 55 मिनट पर बुध मकर राशि में प्रवेश किये और 25 जनवरी की शाम 4 बजकर 29 मिनट तक यहीं पर रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार बुध, मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है. इनकी दिशा उत्तर है, तो वहीं इनका तत्व पृथ्वी है.

बुध ज्योतिष विद्या, शिल्प, कम्प्यूटर, वाणिज्य और चतुर्थ तथा दशम स्थान का कारक है. बुध को बुद्धि और वाणी के देवता भी कहा जाता है. इनका सीधा प्रभाव दिमागी रूप से मेहनत करने वाले कामों पर पड़ता है. बुध धन, वैभव, मान सम्मान और प्रतिष्ठा के कारक हैं. इस लिहाज से बुध का राशि परिवर्तन तमाम लोगों के लिए गुडलक लेकर आया है. आइए जानते है कि बुध का राशि परिवर्तन से किन राशियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा और किनके लिए रहेगा शुभ…

मेष राशि. बुध आपके दसवें स्थान पर गोचर करेगा. बुध के इस गोचर से करियर में सफलता मिलेगी. साथ ही आपके पिता की भी तरक्की होगी. शास्त्र आदि के काम से जुड़े लोगों को विशेष फायदा होगा, लेकिन 25 जनवरी तक किसी भी चीज का लालच करना आप पर भारी पड़ सकता है. नयी चीजों को सिखने का मन करेगा. साथ ही किसी की मदद का गलत फायदा न उठाएं. सेहत को लेकर सचेत रहने की जरूरत है.

वृष राशि. बुध आपके नवें स्थान पर गोचर करेगा. बुध के इस गोचर से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक लाभ के साथ आयु में भी वृद्धि होगी. परिवार से सहयोग मिलेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. साथ ही आपकी सेहत अच्छी रहेगी. शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए लोहे की लाल रंग की गोली अपने पास रखें. मिट्टी के बर्तन में खुम्बियां रखकर, उस पर ढक्कन लगाकर मन्दिर में दे आएं.

मिथुन राशि. बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर करेगा. यह स्थान आयु से संबंध रखता है. बुध के इस गोचर से शुभ फलों की प्राप्ति के लिये आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. धन को संभालकर रखें और अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें. आपको इस दौरान मकान भी बदलना पड़ सकता है. अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए मिट्टी के बर्तन में पिसी हुई शक्कर या शहद भरकर वीराने में दबा दें. तांबे के बर्तन में साबुत मूंग भरकर, उसका ढक्कन बंद करके बहते पानी में प्रवाहित कर दें.

कर्क राशि. बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेगा. बुध के इस गोचर से आपको धन लाभ मिलेगा. जो लोग दस्तकारी के काम से जुड़े हैं, उन्हें विशेष लाभ होगा. साथ ही अगर आपके ऊपर कोई मुकदमा या केस चल रहा है, तो 25 जनवरी तक उसकी दलीलें आपके पक्ष में होंगी. आपकी कलम आपका पूरा साथ देगी. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए मां दुर्गा की उपासना करें. अपनी बहन, बुआ को हरे रंग का कुछ गिफ्ट करें.

Also Read: Paush Purnima 2021: कब है पौष पूर्णिमा, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन का धार्मिक महत्व

सिंह राशि. बुध आपके छठे स्थान पर गोचर करेगा. बुध के इस गोचर से आपका दिल बड़ा होगा. आप दूसरों की मदद करेंगे. कोई भी काम धैर्य से करने पर सफलता मिलेगी और साथ ही धन लाभ मिलेगा. समुद्री यात्राओं के जरिये व्यापार करने वालों की यात्रा भी शुभ फलदायी होगी. साथ ही बुध का यह गोचर आपकी वाणी को प्रभावशाली बनायेगा. शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये किसी शुभ कार्य के लिये घर से बाहर जाते समय कन्या को फूल गिफ्ट करें. दूध की बोतल वीराने में दबा दें.

कन्या राशि. बुध आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेगा. बुध के इस गोचर से आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी. किसी भी कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी. जीवन में और पढ़ाई में गुरु से पूरा सहयोग मिलेगा. साथ ही संतान का सुख मिलेगा. वहीं जिनके पहले से बच्चे हैं, उनके बच्चों की तरक्की होगी और जीवन में भरपूर रोमांस मिलेगा. शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए गले में तांबे का पैसा धारण करें. गाय की सेवा करें, स्वयं का और संतान का भाग्य उत्तम होगा.

तुला राशि. बुध आपके चौथे स्थान पर गोचर करेगा. बुध का यह गोचर आपके साथ-साथ दूसरों के लिये भी शुभ होगा. आपको भूमि-भवन और वाहन का सुख मिलेगा, लेकिन इस बीच अपनी माता के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत है. बुध की अशुभ स्थिति में उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए 25 जनवरी तक केसर का तिलक मस्तक पर लगाएं. ऐसी कोई चीज खाएं, जिसमें केसर मिला हो.

वृश्चिक राशि. बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेगा. बुध का यह गोचर आपकी आयु में वृद्धि करेगा और दूसरों के साथ आपके अच्छे सम्बन्ध बनायेगा. 25 जनवरी तक आप अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की पूरी कोशिश करेंगे. आप और आपके भाई-बहनों को मेहनत के अनुसार लाभ मिलेगा. शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए 25 जनवरी तक फिटकरी से दांत साफ करें. रात को फिटकरी के नमकीन पानी में हरे मूंग भिगोकर रख दें और सुबह उठकर पशुओं को खिला दें.

Also Read: Makar Sankranti 2021: कब है मकर संक्रांति, जानिए इस बार क्या बन रहा है शुभ संयोग, स्नान-दान का क्या है महत्व…

धनु राशि. बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेगा. बुध के इस गोचर से आपके धनकोष में वृद्धि होगी. साथ ही आपके परिवार वालों के लिये भी यह फायदेमंद होगा. आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी और माता का सुख मिलेगा. 25 जनवरी तक आप अपनी तरह से खुश रहने की कोशिश करेंगे. शत्रुओं पर विजय पाने में कामयाब होंगे. शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए अगर पहन सकते हैं तो नाक में चांदी पहनें वरन् मिट्टी का खाली घड़ा ढक्कन लगाकर पानी में बहा दें.

मकर राशि. बुध आपके पहले स्थान पर, यानी लग्न स्थान पर गोचर करेगा. लग्न स्थान पर बुध के इस गोचर से आपको धन की प्राप्ति होगी. नौकरी में पदोन्नति सम्मान सम्मान की वृद्धि होगी. संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी. साथ ही प्रेम-संबंधों में मजबूती आयेगी और संतान पक्ष को न्यायालय से लाभ मिलेगा. हालांकि बुध का यह गोचरआपको थोड़ा स्वार्थी और शरारती प्रवृत्ति का बना सकता है. शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये 25 जनवरी तक हरे रंग के कपड़े पहनना अवॉयड करें. अपने किसी भी काम को करने से पहले उसकी दिशा सूची तैयार कर लें, ताकि बाद में आपका ध्यान न भटके.

कुंभ राशि. बुध आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेगा. बुध का यह गोचर आपको शैय्या सुख दिलायेगा. समाज में आपका और आपके परिवार का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लेकिन 25 जनवरी तक आपको अपने पैसे सम्भालकर रखने की जरूरत है. कुंभ राशि के व्यय भाव में बुध का गोचर अधिक भागदौड़ और खर्च करवाएगा. बुध कर्मफल दाता शनि से पीड़ित होंगे, ऐसे में अपने लक्ष्य के प्रति आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. किसी भी काम में जल्दबाजी करने से बचें. अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए भगवान गणेश की उपासना करें और ‘ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करें. 25 जनवरी तक गले में पीला धागा पहनकर रखें.

मीन राशि. बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेगा. बुध के इस गोचर से आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी. साथ ही यह आपकी सन्तान की तरक्की करायेगा. 25 जनवरी तक आपको कुछ नया हुनर सिखने का मौका मिलेगा, लेकिन समय सिर्फ एक बार आता है. आय के साधन बढ़ेंगे. सहकर्मियों के बीच लोकप्रियता बढ़ेगी. इसलिए समय की कीमत को पहचानकर ही आगे बढ़ें. शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए तांबे का पैसा गले में धारण करें.

News Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें