11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास को लगा झटका, खेल मंत्रालय की टॉप्स योजना से हुए बाहर

तीरंदाज दीपिका कुमारी और उनके पति अतनु दास को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (Target Olympic Podium Plan) से बाहर कर दिया गया.

स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और उनके पति अतनु दास (Atanu Das) को राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में उनके लचर प्रदर्शन की वजह से खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (Target Olympic Podium Plan) से बाहर कर दिया गया.

मंत्रालय की ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने हैदराबाद में राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद पिछले महीने दीपिका और अतनु को दिये जा रहे सहयोग की समीक्षा करने का फैसला किया था.

Also Read: National Sports Day 2021: विश्व की नंबर 1 तीरंदाज रांची की दीपिका कुमारी को कितना जानते हैं आप

खेल मंत्रालय ने कहा, टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन को देखते हुए एमओसी ने उन्हें अभी टॉप्स सूची में शामिल नहीं करने का फैसला किया है. विभिन्न विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इस तीरंदाजी जोड़ी ने बहुस्पर्धा टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन दिखाया जिसमें टोक्यो ओलंपिक भी शामिल है.

टोक्यो ओलंपिक में उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वे खाली हाथ लौटे. पिछले साल अक्टूबर में यांकटोन में विश्व कप फाइनल्स के बाद उनकी समस्यायें बढ़ गयीं. एमओसी सदस्यों, साइ और भारतीय तीरंदाजी संघ के अधिकारियों ने उन्हें इस निर्णय की जानकारी दे दी.

दीपिका ने कहा कि टॉप्स से बाहर किये जाने के बाद वह मजबूत वापसी के लिये प्रेरित होंगी. इसके अलावा एमओसी ने दो ‘डेवलपमेंट’ ग्रुप के खिलाड़ियों की एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों में मदद के लिये 6.56 लाख रूपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

एमओसी ने 20 वर्षीय पिस्टल निशानेबाज नवीन के लिये भी 4.14 लाख रुपये की राशि मंजूर की. एमओसी ने 17 साल की रिकर्व तीरंदाज रिद्धि के लिये 2.42 लाख रुपये को मंजूरी दी जो पिछले साल नवंबर में ढाका में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम का हिस्सा थीं.

साथ ही एमओसी ने पैरा निशानेबाज मनीष नरवाल को उपकरण खरीदने और अपने कोच के खर्चे के लिये चार लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें