20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी में 8 फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर से निखरेगा ग्रामीण बच्चों का हुनर, DC बोले- गांव में बनेगा खेल का वातावरण

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के हुनर को निखारने के उद्देश्य से खूंटी डीसी ने जिले के सभी ब्लॉक में 8 फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की है. इससे जहां गांव में खेल का वातावरण बनने में मदद मिलेगी, वहीं बेहतर खेल से कई संस्थानों में जाने का रास्ता भी खुलेगा.

Jharkhand News (चंदन कुमार, खूंटी) : खूंटी जिला के सभी 6 ब्लॉक में 8 फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर का संचालन होगा. इसके तहत खूंटी के कमंता और टकरा, कर्रा के डुमरदगा और प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान, अड़की के जरंगा, मुरहू के लूथरन मिडिल स्कूल मैदान, तोरपा के सारिदकेल, रनिया के डाक बंगला CRPF खेल मैदान शामिल है. ट्रेनिंग सेंटर का संचालन जिला फुटबॉल संघ और भारत लोक कल्याण संस्थान के सहयोग से किया जायेगा.

गुरुवार को शहर के कमंता खेल मैदान में सभी ट्रेनिंग सेंटर केंद्र का एक साथ डीसी शशि रंजन ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के हर गांव में फुटबॉल और खेल का वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है. ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से जमीनी स्तर पर बच्चों को फुटबॉल के प्रति जागरूक कर उनकी प्रतिभा को निखारा जायेगा. जिससे उनका दाखिला साईं, टीएफए, सेल, झारखंड स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी में किया जा सके.

इस अवसर पर डीसी श्री रंजन ने फुटबॉल ट्रेनर को नियुक्ति पत्र और खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री और अन्य सामग्रियों का वितरण किया. वहीं, जिला फुटबॉल संघ के सचिव चंद्रदेव सिंह ने बताया कि हर ट्रेनिंग सेंटर में 30 बच्चे रहेंगे. उन्हें नियमित रूप से 2 घंटे प्रशिक्षण मिलेगा. संस्था की ओर से प्रशिक्षकों को मानदेय भी दिया जायेगा. वहीं खिलाड़ियों को समय-समय पर खेल सामग्र्री भी प्रदान किया जायेगा.

Also Read: मंत्री चंपई सोरेन ने लिया संज्ञान, गुमला के आरती की मदद करने का निर्देश

मौके पर SP आशुतोष शेखर, SDO सैयद रियाज अहमद, फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पीटर कोंगारी, कार्यकारी अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, तुलसी टोप्नो, परमानंद कुमार, सुनील नायक, मेलानी सांगा, प्रेमा शांति भेंगरा, आनंद तिरु, मनोहर नाग सहित अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel