10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi News: स्वामी शिवानंद ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, वैक्सीनेशन कराने वालों में ‘बाबा’ सबसे उम्रदराज

कोरोना की सेकंड डोज लेने के बाद स्वामी शिवानंद वैक्सीनेशन कराने वालों में सबसे उम्रदराज पुरुष बन गए हैं.

Varanasi News: बाबा शिवानंद स्वामी ने कोरोना की दूसरी डोज काशी में लगवाकर सभी को जीवन के प्रति सुरक्षात्मक रहने का संदेश दिया. काशी में 125 वर्षीय स्वामी शिवानंद ने सोमवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड पर दूसरी डोज़ के साथ ही उन्होंने देशभर को एक संदेश दिया है कि जीने की चाह कभी खत्म नहीं होनी चाहिए. स्वास्थ्य के प्रति सभी को सचेत रहना चाहिए.

स्वामी शिवानंद बाबा मूलरूप से कलकत्ता निवासी हैं, जोकि देशभर में कोरोना की दोनों डोज लगवाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं. पिछले कई सालों से काशी में निवास कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना वैक्सीन के पहली डोज 9 जून को ली थी. जनपद के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड पर स्वामी शिवानंद अपनी शिष्या मामुनि के साथ पहुंचे.

रजिस्ट्रेशन के बाद बाबा को कोरोना का दूसरा टीका लगा. उन्होंने टिका लगवाने के बाद वहां उपस्थित सभी स्वाथ्यकर्मियो को आशीर्वाद दिया. साथ ही आम जनता को जागरूक करते हुए बाबा ने कहा कि टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए जा रहे सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें.

Also Read: Coronavirus Vaccine: वैक्सीन नहीं लगवाने वाले दोस्‍तों से हो जाएं सावधान! जान लें यह खास बात

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सारिका राय ने बताया कि, बाबा शिवानंद स्वामी ने 125 साल की उम्र में कोरोना की दोनों डोज लेकर सभी नागरिकों को एक प्रेरणादायक संदेश दिया है. सभी को कोरोना के दोनों डोज लगवानी चाहिए.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel