22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शर्मिला टैगोर को पति मंसूर अली खान पटौदी संग शादी करने पर मिली थी जान से मारने की धमकी, बोली- सबने गोलियां…

शर्मिला टैगोर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने 'अपुर संसार' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और बाद में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने खुलासा किया था कि मंसूर अली खान पटौदी संग शादी करने के फैसले के बाद उन्हें काफी धमकियां मिली थी.

भारत में सबसे सम्मानित अभिनेत्रियों में से एक, दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. अपनी अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से सिनेमा दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है. शर्मिला ने 14 साल की उम्र में कैमरे का सामना करना शुरू कर दिया और 1959 में सत्यजीत रे के बंगाली नाटक, ‘द वर्ल्ड ऑफ अपू’ से अपनी शुरुआत की. इंडस्ट्री में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के दौरान, उनकी मुलाकात अपने दिवंगत पति मंसूर अली खान पटौदी से हुई, जो एक भारतीय क्रिकेटर थे. आज भी एक्ट्रेस के काफी दीवाने हैं. हाल ही में वह फिल्म गुलमोहर में नजर आई थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने हो गए थे. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन उनकी काफी तारीफ हुई. अब शर्मिला ने हाल ही में खुलासा किया कि अपने पति से कैसे मिलीं और उन्हें भारतीय क्रिकेटर से शादी करने के लिए काफी धमकियों का सामना करना पड़ा.

View this post on Instagram

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी के दिनों को किया याद

ट्वीक इंडिया के लिए ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में, ट्विंकल ने शर्मिला के पास्ट की एक घटना का भी जिक्र किया, जहां उनके माता-पिता को एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने पर गोली मार देने की धमकियों का सामना करना पड़ा था. शर्मिला ने इसको लेकर कहा कि वो दौर भी काफी भयानक था. जहां मेरे परिवार को मारने की बात कुछ लोग कर रहे थे. यही नहीं वो सभी कहा रहे थे कि “हां, गोलियां बोलेंगी.” जब ट्विंकल ने पूछा कि परिवार की मुखिया के रूप में शर्मिला ने सामंजस्य कैसे सुनिश्चित किया, तो अनुभवी अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने इसमें कोई महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाई.

मंसूर अली खान पटौदी संग शादी पर क्या बोली शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर ने कहा, “वे सभी अपने-अपने घरों में अपने-अपने तरीके से अच्छे से रहते हैं. सभी मूलतः संपर्क में रहना चाहते हैं. इसलिए, वास्तव में मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है.” जब ट्विंकल ने बताया कि शर्मिला ने अपने परिवार के लिए एक मिसाल कायम की है, तो अभिनेत्री ने कहा, “मेरे परिवार में, उन सभी की शादी बंगालियों से हुई थी और टाइगर के परिवार में, उन सभी की शादी उनके ही समुदाय के लोगों से हुई थी. तो, टाइगर और मैं ही एकमात्र व्यक्ति थे और हमने अपने-अपने परिवारों को घोषणा की कि हम शादी कर रहे हैं. तब हम दोनों काम कर रहे थे, इसलिए हमें वास्तव में नहीं पता था कि बैकग्राउंड क्या थी.

मंसूर अली खान पटौदी संग शादी पर नहीं मिला था पैलेस

उन्होंने कहा, “मेरे परिवार ने फोर्ट विलियम में शादी का आयोजन किया था क्योंकि वे बहुत चिंतित थे कि क्या हो सकता है. क्योंकि वहां बहुत सारी धमकियां मिल रही थीं, लेकिन, फोर्ट विलियम्स ने अंतिम समय में मना कर दिया क्योंकि जो बारातें आ रही थीं, उनमें से कुछ का संबंध सेना से था. अंत में, उन्हें किसी राजदूत मित्र का बड़ा घर मिल गया.”

कैसा था सैफ और ट्विंकल का रिश्ता

अपने छोटे करियर के बावजूद, राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना को 1995 की फिल्म ‘बरसात’ में अपनी शुरुआत के बाद छह वर्षों के दौरान बॉलीवुड की कुछ सबसे प्रमुख हस्तियों के साथ काम करने का अवसर मिला. उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, वेंकटेश, संजय दत्त, करिश्मा कपूर, गोविंदा और मोनिका बेदी सहित कई प्रभावशाली सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. विशेष रूप से, उन्होंने सैफ अली खान के साथ दो फिल्मों, ‘दिल तेरा दीवाना’ (1996) और ‘ये है मुंबई मेरी जान’ (1999) में भी सह-अभिनय किया. ट्विंकल ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके और सैफ के बीच प्यार-नफरत का रिश्ता था, साथ काम करते समय अक्सर एक-दूसरे में निराशा की स्थिति आ जाती थी. ट्विंकल ने सालों पहले का एक मजेदार किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा, उनकी एक फिल्म के सेट पर, जब उन्होंने खेल-खेल में सैफ को लात मारने की कोशिश की, तो वह तुरंत रास्ते से हट गए, जिसके परिणामस्वरूप उनका पैर लोहे की रॉड से टकरा गया और बाद में सूजन आ गई. हादसे के बाद, ट्विंकल को अस्पताल ले जाने से पहले सैफ खूब हंसे.

Also Read: Kangana Ranaut ने वहीदा रहमान और शर्मिला टैगोर को लेकर कहा कुछ ऐसा, जिसे सुन आप भी कहेंगे, इनको तो…

मंसूर अली खान पटौदी से कैसे मिली शर्माला टैगौर

चैट के दौरान, जब ट्विंकल खन्ना ने शर्मिला टैगोर से पूछा कि वह अपने पति से कैसे मिलीं, तो अनुभवी अभिनेत्री पुरानी यादों में चली गईं और सारी बातें बता दीं. उन्होंने साझा किया, “मैं जयसिम्हा (भारतीय टेस्ट क्रिकेटर एम.एल. जयसिम्हा) की फैन थी और फिर मुझे लगता है कि मैं उनसे (भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी) से एक क्रिकेट पार्टी में मिली थी और वह अभी इंग्लैंड से वापस आए थे, तो, वह पहली बार था जब हम मिले थे और तब मैं काम के लिए नैनीताल जा रही थी और जब उन्होंने अपना दोहरा शतक बनाया तो मैं दिल्ली में थी. हमने कोलकाता में टेलीफोन नंबरों का आदान-प्रदान किया था. इसलिए, मैंने उनके घर फोन किया, क्योंकि उस समय मोबाइल फोन नहीं थे, और एक संदेश छोड़ा, जिसमें लिखा था कि बहुत बढ़िया, बधाई हो.” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें उन पर क्रश है, तो ‘विरुद्ध’ अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे वह पसंद थे. जैसा कि मैंने कहा, मैं जयसिम्हा की फैन थी और पटौदी की उतनी बड़ी फैन नहीं थी, लेकिन हां, हम एक-दूसरे को पसंद करते थे.”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel