11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shani Gochar: अप्रैल तक रहेगा इन राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या, जानें किस राशि में होगा शनि का अगला पड़ाव

Shani Rashi Parivartan: शनि दोष से हर व्यक्ति भयभीत रहता है. शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या की चपेट में जिन राशि वाले जातक आते है, उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उनके सभी बने काम भी बिगड़ने लगते है. शनि एक राशि में ढाई वर्ष तक विराजमान रहते हैं.

Shani Rashi Parivartan: शनि दोष से हर व्यक्ति भयभीत रहता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की चपेट में जिन राशि वाले जातक आते है, उन्हों कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उनके सभी बने काम भी बिगड़ने लगते है. शनि एक राशि में ढाई वर्ष तक विराजमान रहते हैं. वर्तमान में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि 29 अप्रैल 2022 तक मकर राशि में मौजूद रहेंगे. इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि कुंभ राशि के स्वामी ग्रह भी हैं. कई लोग इस बात को लेकर भी कन्फ्यूज हैं कि शनि 2022 में दो बार राशि क्यों बदल रहे हैं, जबकि शनि ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं. आइए जानते है कि साल 2022 में शनि के दो बार राशि बदलने का कारण और शनि साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव किन राशियों पर है…

शनि अगले साल 2022 में एक बार ही अपना राशि परिवर्तन करेंगे. शनि का ये राशि गोचर 29 अप्रैल को संभव होगा. इसके बाद साल 2022 में ही शनि वक्री हो जाएंगे और फिर से मकर राशि में गोचर करने लगेंगे. 12 जुलाई से शनि अपनी वक्री चाल चलते हुए कुंभ राशि से मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे और कुछ महीने इस राशि में गोचर करने के बाद 17 जनवरी 2023 में कुंभ राशि में वापस लौट आयेंगे.

Also Read: surya gochar 2021: इस दिन सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशि वालों को मिलेगा धन-दौलत और नौकरी में तरक्की

29 अप्रैल 2022 में शनि के राशि परिवर्तन से मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी और धनु राशि के जातकों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. वहीं, मकर राशि वालों पर इसके अंतिम चरण की तो कुंभ वालों पर इसके दूसरे चरण की शुरुआत हो जायेगी. जबकि 12 जुलाई 2022 से लेकर 17 जनवरी 2023 तक के लिए धनु राशि वाले फिर से शनि साढ़े साती की चपेट में आ जायेंगे और इस दौरान मीन वालों को कुछ समय के लिए शनि की दशा से राहत मिलेगी.

शनि ढैय्या की बात करें तो साल 2022 में कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शुरू हो जाएगी. वहीं मिथुन और तुला राशि वाले जातक को इससे मुक्ति मिल जाएगी. लेकिन 12 जुलाई 2022 में शनि के फिर से मकर राशि में गोचर करने के बाद मिथुन और तुला राशि वाले लोग फिर से शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे. लेकिन इस दौरान शनि ढैय्या आपके लिए उतनी कष्टकारी नहीं रहेगी जितनी की पहले थी.

Also Read: Janmashtami 2021: कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 29 या 30, जानें सही तिथि, पूजा मुहूर्त, रोहिणी नक्षत्र की अवधि

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें