16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shanaya Kapoor ने शेयर की डेब्यू फिल्म की शूटिंग, पापा संजय ने शेयर की ये खास तसवीरें

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने आखिरकार आज से अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया का डेब्यू पिछले कुछ महीनों लगातार चर्चा में थी.

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor ) ने आखिरकार आज से अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया का डेब्यू पिछले कुछ महीनों लगातार चर्चा में थी. फिल्म और शूटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है. करण जौहर बॉलीवुड में नये चेहरे को लॉन्च कर रहे हैं. वहीं शनाया के इस नये सफर को लेकर उनके पापा संजय कपूर इमोशनल हो गए हैं.

संजय कपूर ने बेटी की तसवीरें शेयर करते हुए उन्हें नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं है. इन तसवीरों में उनके बचपन की भी एक तसवीर शामिल हैं. वहीं कई तसवीरों में वो अपनी मां के साथ तसवीरें खिंचवा रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, आप पर गर्व है, कड़ी मेहनत करें, #फोकस, यह केवल शुरुआत है, आकाश की सीमा है, शूट का पहला दिन, लव यू.”

बता दें कि, करण जौहर ने मार्च में शनाया कपूर के डेब्यू की घोषणा की थी. उन्होंने उन्हें डीसीए (Dharma Cornerstone Agency) दस्ते के सदस्यों में से एक के तौर पर पेश किया था. फिल्म के जुलाई में फ्लोर पर जाने की बात कही गई थी. लेकिन किन्हीं कारणों से इसमें देरी हुई है. पद्म श्री पुरस्कार विजेता करण जौहर ने अपने पोस्ट में लिखा था, “#DCASquad में आपका स्वागत है, @shanayakapoor02! यह एक अविस्मरणीय और रोमांचक यात्रा होने जा रही है, जो इस जुलाई में “

गौरतलब है कि शनाया कपूर अपनी कजन जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान संजय कपूर ने इस बात को साफ कर दिया है कि वो बॉलीवुड के लिए तैयार हैं. अब उन्होंने नये सफर की शुरुआत कर दी है.

Also Read: खुशी कपूर संग रेगिस्तान में ATV बाइक पर पोज देती दिखीं जाह्नवी कपूर, वायरल हुई ये PHOTOS

शनाया सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर उनकी स्टाइलिश तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं यहीं नहीं इंस्टाग्राम पर शनाया कपूर के कई सारे फैन पेज भी हैं, जिनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. शनाया के फैन पेज आए दिन उनकी फोटो, वीडियो वायरल करते रहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel