10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट नहीं बल्कि ये गेम है शाहरुख खान का फेवरेट, ट्विटर पर एक फैन को SRK ने मजाकिया अंदाज में दिया जवाब

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने एक बार फिर ट्विटर पर #AskSRK सेशन के जरिए फैंस के कुछ मजेदार सवाल के जवाब दिये हैं. एक्टर ने इस दौरान ये भी बताया कि उनका फेवरेट गेम कौन सा है.

शाहरुख खान अक्सर ट्विटर पर #AskSRK सेशन के जरिए अपने फैंस से जुड़ते हैं, जहां दुनिया के हर कोने से उत्सुक लोग उनसे तरह-तरह की बातें पूछते हैं. सवाल उनकी डेली लाइफ से जुड़ा होता है. हालांकि कई फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से लेकर पर्सनल लाइफ तक जानना चाहते हैं. अब लेटेस्ट सेशन में एसआरके ने ट्विटर यूजर्स के बीच पुरानी यादें ताजा की.

ये खेल है शाहरुख खान का पंसदीदा

यह सब तब शुरू हुआ, जब ट्विटर यूजर नितेश शर्मा ने शाहरुख खान से पूछा, “#AskSRK सर क्या आपने बचपन में कभी कंचे यानी मार्बल खेली है?” इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा, “बहुत खेला है…इसे प्यार करते थे और लट्टू भी… गुल्ली डंडा मेरा पसंदीदा था.” यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. फैंस ने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिये. एक यूजर ने लिखा, ’90 के दशक में बच्चों का सबसे पसंदीदा खेल होता था गुल्ली डंडा…किंग खान ने भी इसे खेला है, आज की ब्रेकिंग न्यूज’. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “यह सच है, गुल्ली डंडा हर 90 के दशक के बच्चों का पसंदीदा खेल था”.


इन फिल्मों को लेकर भी फैंस पूछ रहे हैं सवाल

इसके अलावा फैंस उनसे अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. साथ ही उन्हें ये भी जानना है कि कल हो ना हो और देवदास जैसी फिल्म करने से पहले उन्होंने क्या सोचा था. एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसकी बिल्ली एसआरके के पठान वाले गानों को देख रही है. यूजर ने लिखा, सर आपको मेरी बिल्ली काफी ज्यादा प्यार करती है. इसपर कमेंट करते हुए एक्टर ने लिखा, बिल्ली को मेरा प्यार दे दो.. अब बस कुछ कुत्तों की जरूरत है, जो मेरी फिल्मों को पसंद करना शुरू कर दें और मैं सेट हो जाऊंगा!! आपको बता दें कि शाहरुख खान अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. एक्टर को अक्सर ट्विटर पर फैंस के साथ बातचीत करते देखा जाता है.


Also Read: Gadar Box Office: 22 साल बाद भी दर्शकों में कम नहीं हुआ सनी देओल की फिल्म का क्रेज, 3 दिन में की इतनी कमाई
शाहरुख खान की आने वाली फिल्में

शाहरुख को आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद की पठान में देखा गया था, जो इस साल जनवरी में रिलीज हुई और इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी थे. वह अगली बार जवान में दिखाई देंगे, जो एटली द्वारा अभिनीत है. फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है और यह 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. शाहरुख निर्देशक राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म डंकी में अभिनेता तापसी पन्नू के साथ भी नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें