23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sanjay Dutt Health News: संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता ने जारी किया बयान, बीमारी को लेकर कही ये बात

sanjay dutt wife manyata dutt statement about actors health: अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को पिछले हफ़्ते ही लंग कैंसर का पता चला है. मंगलवार शाम को भी संजय दत्‍त कोकिलाबेन अस्पताल गये थे. बताया जा रहा है कि संजय का शुरुआती इलाज मुंबई में ही किया जाना है. अब संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त (Manyata Dutt) ने संजू के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एक बयान जारी किया है.

Sanjay Dutt Health News: अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को पिछले हफ़्ते ही लंग कैंसर का पता चला है. मंगलवार शाम को भी संजय दत्‍त कोकिलाबेन अस्पताल गये थे. बताया जा रहा है कि संजय का शुरुआती इलाज मुंबई में ही किया जाना है. अब संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त (Manyata Dutt) ने संजू के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्‍होंने सभी प्रशंसकों के प्‍यार और आशीर्वाद के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद कहा है.

मान्‍यता दत्‍त ने कहा, संजू के सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को मैं उनके प्यार और गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देती हूं. संजू अपने जीवन में कई उतार-चढ़ावों से गुज़रे हैं, लेकिन हर कठिन दौर से गुजरने के दौरान हमेशा आपके प्‍यार और सहयोग ने उन्‍हें हिम्‍मत दी है. इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे. अब हमें एक और चुनौती के के लिए चुना गया है और मुझे पता है वही प्यार और गर्मजोशी हमें उससे निकलने में मदद करेगा.

उन्‍होंने कहा, एक परिवार के रूप में, हमने सकारात्मकता और अनुग्रह के साथ इसका सामना करने का फैसला किया है. हम मुस्कान के साथ, अपने जीवन के बारे में सामान्य होने जा रहे हैं, क्योंकि यह एक कठिन और लंबी लड़ाई होगी. और, हमें संजू के लिए ऐसा करने की जरूरत है, बिना किसी नकारात्मकता के.

मान्‍यता दत्‍त ने कहा, दुर्भाग्य से, क्‍वारांटीन में रहने कारण मैं उनके साथ अस्पताल में रहने में असमर्थ हूं. जो कुछ दिनों में समाप्त हो जायेगा. हर लड़ाई में एक मशाल को लेकर चलनेवाला और किले को सुरक्षित रखने वाला कोई होता है. प्रिया जिन्होंने हमारे परिवार द्वारा संचालित कैंसर फाउंडेशन के साथ दो दशकों में बड़े पैमाने पर काम किया है, और जिन्होंने अपनी माँ को इस बीमारी से भी जूझते हुए देखा है, वह हमारी टार्चर बियरर, जबकि मैं किले को संभालूंगी.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के वकील ने तोड़ी चुप्पी, कहा आदित्य ठाकरे से नहीं हुई हैं कभी भी अभिनेत्री की मुलाकात

मान्‍यता ने अंत में कहा, हर कोई जो हमसे पूछ रहा है उन्‍हें बताना चाहूंगी कि संजू मुंबई में अपना प्रारंभिक उपचार पूरा करेंगे. हम यात्रा की आगे की योजना तैयार करेंगे कि कैसे और कब कोविड की स्थिति में जो आसान हो सके. अब तक संजू कोकिलाबेन अस्पताल में हमारे सम्मानित डॉक्टरों के सबसे अच्छे हाथों में है. मैं सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं,उनकी बीमारी के स्टेज पर अनुमान न लगाएं और डॉक्टरों को अपना काम करने दें. हम उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर नियमित आपको जानकारी देते रहेंगे. संजू न केवल मेरे बच्चों के लिए उनके पिता हैं, बल्कि वे अपने माता-पिता को खोने के बाद अंजू और प्रिया के पिता भी रहे हैं. हमारी तरफ से भगवान और आपकी प्रार्थनाओं के साथ, हम एक साथ पार करेंगे, और विजेता के रूप में उभरेंगे.

हाल ही में संजय दत्‍त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह मान्यता दत्त और दोनों बहनें प्रिया और नम्रता दत्त भी दिखे थे. इस वीडियो में पहले उन्‍होंने अपने घर के गेट के पास पैपराजी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया थो और उनसे कहा था कि मेरे लिए प्रार्थना करो.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें