24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अखिलेश यादव ने बनाई नई टीम, शुभलेश यादव का बढ़ा कद, यूपी कमेटी में बने सचिव

समाजवादी पार्टी की नई प्रदेश कमेटी में बरेली के शुभलेश यादव को सचिव बनाया गया है.वह पिछली बार प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य थे. मगर, नई कमेटी में उनका कद बढ़ाया गया है. बरेली मंडल से सिर्फ बरेली के शुभलेश यादव और शाहजहांपुर से पूर्व विधायक नीरज मौर्य को जिम्मा दिया गया है.

Bareilly News: समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 की सियासी जंग से पहले उत्तर प्रदेश की नई टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें बरेली के शुभलेश यादव का कद बढ़ाया गया है.

इससे पहले यूपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष बनाया था. इसके साथ ही मुहम्मद इरफानुल हक, सीएल वर्मा, श्याम लाल पाल और राजेंद्र एस बिंद को प्रदेश उपाध्यक्ष, जय शंकर पांडेय, अताउर्रमान और अनीसउर्रहमान को महासचिव बनाया गया था.

प्रदेश कमेटी में 16 सचिव की घोषणा की गई थी. इसमें सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को भी जिम्मा सौंपा गया था. मगर,अब एक बार से फिर कमेटी का विस्तार किया गया है. इसमें 27 सचिन और 12 कार्यकारिणी सदस्य बने हैं.

Also Read: Chandrayaan-3: यूपी में आज शाम को खुलेंगे स्कूल, चंद्रयान-3 की लैंडिंग का दिखाया जाएगा लाइव प्रसारण

नई प्रदेश कमेटी में बरेली के शुभलेश यादव को सचिव बनाया गया है.वह पिछली बार प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य थे. मगर, नई कमेटी में उनका कद बढ़ाया गया है. बरेली मंडल से सिर्फ बरेली के शुभलेश यादव और शाहजहांपुर से पूर्व विधायक नीरज मौर्य को जिम्मा दिया गया है. मगर, बदायूं और पीलीभीत से प्रदेश कमेटी में किसी को नहीं रखा गया है.

सपा की नई प्रदेश कमेटी में 43 सचिव

समाजवादी पार्टी की नई कार्यकारिणी में 43 सचिव बनाए गए हैं. इसमें केके श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार मौर्य, पूर्व विधायक नीरज मौर्य, चंद्रिका यादव, सरताज चौधरी, नरेंद्र सिंह मेजा, विवेक रंजन यादव, हरिभूषण खटीक, विजय प्रताप यादव, डॉ.सुभाष राजभर, सहजराम वर्मा, फिरासत हुसैन गामा, शुभलेश यादव, दिनेश सिंह, आनंद सिंह, राजेश विश्वकर्मा, जय प्रकाश यादव मधुवन, व्रज मोहन राही जाटव और इलम सिंह गुर्जर शामिल हैं.

इसके साथ ही फकीर चंद्र नागर, शिव शंकर वर्मा, राजेंद्र कुमार चौधरी, फरहद अब्बास, कालूराम धाम, राजेंद्र मिश्रा, डॉक्टर मोहसिन, सुदेश पटेल को सचिव बनाया गया है.इससे पहले अब्दुल्ला आजम, जियाउद्दीन रजवी, सर्वेश अंबेडकर, राम सिंह राणा, राम सिंह राणा,दयाशंकर निषाद, पम्मी जैन, महेंद्र चौहान, धर्मवीर डवास और जुगुल किशोर बाल्मीकि को भी जिम्मा सौंपा गया है.

दयाराम प्रजापति, मांगेराम कश्यप, देवनाथ साहू, कुमुद लता राजवंशी, ओंकार पटेल, रुकमणी निषाद, एसपी सिंह कुशवाहा, राम कुमार यादव, पवन विश्वकर्मा, डॉक्टर राधे श्याम वर्मा, राम अरज यादव, इंद्रजीत भाटी, मसूद आलम खां, सैय्यद अजीज मियां, धीरेंद्र चौधरी कांच, फैसल सलमानी, यदुवीर गुर्जर, गणेश यादव और हरिश्चंद्र यादव को सदस्य बनाया गया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें