8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown की वजह से पूरी नहीं हो पाई Rishi Kapoor की अंतिम इच्‍छा, रणबीर कपूर भी चाहते थे…

Rishi Kapoor last wish could not be fulfilled due to lockdown: बीते दि‍नों ऋषि कपूर ने एक वेबसाइट से बातचीत में यह इच्छा जताई थी कि उनकी मौत से पहले उनके बेटे रणबीर कपूर शादी कर लें. उन्होंने कहा था कि उनका विवाह 27 साल की उम्र में हो गया था और रणबीर पहले ही 35 वर्ष (वर्तमान में 37) के हो चुके हैं.

दिग्‍गज अभिनेता ऋषि कपूर की आकस्मिक मौत उनके फैन के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. 30 अप्रैल को मुंबई के एक अस्‍पताल में उन्‍होंने आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे. 2018 में ऋषि कपूर को बोन मैरो कैंसर हुआ था. वह अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे और पिछले साल ही भारत लौटे थे. इसके बाद परिवार के साथ लगातार वक्‍त बिताते हुए उनकी तसवीर सोशल मीडिया पर आ ही जाती थीं.

बीते दि‍नों ऋषि कपूर ने एक वेबसाइट से बातचीत में यह इच्छा जताई थी कि उनकी मौत से पहले उनके बेटे रणबीर कपूर शादी कर लें. उन्होंने कहा था कि उनका विवाह 27 साल की उम्र में हो गया था और रणबीर पहले ही 35 वर्ष (वर्तमान में 37) के हो चुके हैं. ऋषि कपूर ने यह भी कहा था कि उन्हें रणबीर की पसंद पर कोई आपत्ति नहीं है और वह अपनी पसंद से किसी से भी शादी कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब भी रणबीर शादी के लिए तैयार होंगे, वे माता-पिता के रूप में खुश होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि नीतू और उनकी खुशी रणबीर की खुशी में है.

उन्होंने यह भी कहा था कि वह जाने से पहले अपने पोते-पोतियों के साथ समय बिताना चाहते हैं . ऋषि कपूर ने यह भी कहा कि रणबीर और उनके समकालीन कलाकार काम पर केंद्रित हैं और वे केवल महिलाओं से मिलते हैं जो अभिनेत्री हैं.

पिछले दिनों खबरें थी कि, आलिया और रणबीर इस साल के अंत त‍क विवाह बंधन में बंध सकते हैं. दोनों की शादी की डेट भी फाइनल हो चुकी है. मिड डे ने एक सूत्र के हवाले से लिखा था,’ पहले दोनों स्‍टार्स की डेस्टिनेशन वेडिंग प्‍लान की जा रही थी, लेकिन अब दोनों के परिवारवालों ने डिसाइड किया है कि शादी मुंबई में ही होगी. शादी की तारीख 21 दिसंबर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि आलिया-रणबीर की शादी की तैयारियां कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद शुरू कर दी जाएंगी.

Also Read: Rishi Kapoor death: इस मुश्किल घड़ी में हर वक्‍त Ranbir Kapoor के साथ मजबूती से खड़ी हैं Alia Bhatt

पिछले दिनों फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने ‘ओपन’ मैगजीन में लिखे अपने कॉलम में खुलासा किया था कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस साल दिसंबर में शादी करेंगे. उन्होंने लिखा था- इस साल दिसंबर में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होने के बाद दोनों की शादी होगी. फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस बीच शादी की तैयारियां चल रही हैं. रिश्तेदारों से कहा गया है कि समारोह की डेट्स के लिए समय निकालें.

साल 2018 में टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने एक इंटरव्‍यू में उनसे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बारे में पूछा गया था तो उन्‍होंने कहा था,’ यह रणबीर की जिंदगी है.” वह जिससे शादी करना चाहता है, वह उसका विशेषाधिकार है. नीतू उसे पसंद करती है, मैं उसे पसंद करता हूं, रणबीर उसे पसंद करता है. मैं निर्णय नहीं ले सकता आखिरकार, मेरे चाचा शम्मीजी (शम्मी कपूर) और शशिजी (शशि कपूर) और मैंने अपने जीवन साथी को चुना. रणबीर को भी अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है.”

बता दें कि जब पिछले साल ऋषि कपूर न्‍यूयॉर्क से लौटे थे. कुछ समय बाद तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्‍हें अस्‍पतल में भर्ती कराया गया था. उस समय आलिया, ऋषि को देखने वहां पहुंचीं थीं. इस मुश्किल घड़ी में आलिया हर वक्‍त नीतू कपूर और रणबीर कपूर के साथ मजबूती से खड़ी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें