14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजपथ परेड के शो स्टॉपर राफेल जेट, वर्टिकल चार्ली से बांधा समां, ‘फ्लाइंग हॉरर’ को कितना जानते हैं आप?

Republic Day Parade 2021: इस बार गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) के शो स्टॉपर राफेल फाइटर जेट (Rafale Fighter Jets) रहे. राफेल जेट फाइटर को फ्लाई पास्ट में उड़ान भरता देखना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण रहा. बिजली की तेजी से राफेल जेट राजपथ के ऊपर से गुजरे और दूर आसमान में गायब हो गए.

Republic Day Parade 2021: इस बार गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) के शो स्टॉपर राफेल फाइटर जेट (Rafale Fighter Jets) रहे. राफेल जेट फाइटर को फ्लाई पास्ट में उड़ान भरता देखना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण रहा. बिजली की तेजी से राफेल जेट राजपथ के ऊपर से गुजरे और दूर आसमान में गायब हो गए.

Also Read: Republic Day Parade LIVE: राफेल के फ्लाई पास्ट से राजपथ परेड संपन्न, संस्कृति और सैन्य ताकत का भी प्रदर्शन
गाइडलाइंस के बीच राजपथ परेड

इस बार कोरोना वायरस संकट के बीच आयोजित पहले गणतंत्र दिवस परेड को लेकर कई गाइडलाइंस लागू किया गया था. कोरोना संकट के कारण परेड की लंबाई सीमित रखी गई थी. इसके बावजूद भारतीय सेना के तीनों अंगों ने अपनी ताकत का परिचय दिया. परेड के शो स्टॉपर राफेल फाइटर जेट रहे. राफेल जेट ने वर्टिकल चार्ली फॉरमेशन में सिंगल उड़ान भरते हुए समारोह का समापन किया.


Also Read: Republic Day: किसान, कोरोना, मुफ्त कोचिंग, मत और मजहब…..गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर क्या-क्या बोले यूपी के सीएम योगी
एक नजर में पढ़िए राफेल जेट की खासियत

  • दो इंजन वाले राफेल जेट का कॉम्बैट रेडियस (मारक क्षमता) 3700 किमी है.

  • राफेल में हवा से हवा और जमीन पर मार करने वाली मीटियोर और स्कैल्प मिसाइल लगी है.

  • राफेल हर सेकेंड 300 मीटर की गति से ऊंचाई पर जा सकता है.

  • राफेल युद्धपोत और कम जगह पर भी लैंड कर सकता है.

  • एक बार फ्यूलिंग के बाद राफेल 10 घंटे की उड़ान भर सकता है.

  • इसमें एयर रिफ्यूलिंग की सुविधा भी है.

  • यह जेट 100 किमी के दायरे में एकसाथ 40 टारगेट की पहचान कर सकता है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel