17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अंकुश’ एक्‍टर रवि पटवर्धन नहीं रहे, कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ निधन

ravi patwardhan passes away marathi and hindi actor ravi patwardhan died because of cardiac arrest bud : सिने जगत से एक और बुरी खबर आ रही हैं. हिंदी और मराठी फिल्‍मों के अभिनेता रवि पटवर्धन नहीं रहे. 83 वर्षीय एक्‍टर का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर यानी शनिवार रात से ही उन्‍हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्‍हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Ravi Patwardhan passed away : सिने जगत से एक और बुरी खबर आ रही हैं. हिंदी और मराठी फिल्‍मों के अभिनेता रवि पटवर्धन नहीं रहे. 83 वर्षीय एक्‍टर का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर यानी शनिवार रात से ही उन्‍हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्‍हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. खबरों की मानें तो इलाज के बावजूद उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और वह इस दुनिया को अलविदा कह गए.

मुंबई मिरर ने रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता को इस साल मार्च में भी दिल का दौरा पड़ा था. हालांकि वह ठीक हो गए थे. रवि पटवर्धन का जन्म 6 सितंबर, 1937 को हुआ था। वह अंकुश (हिंदी), आश्वा अस्य सुवा (मराठी), उम्बर्था (मराठी), तेजाब (हिंदी), और ज्योतिबा फुले (मराठी) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

वह मराठी सीरियल अग्‍गाबाई सासुबाई (Aggabai Sasubai) में भी नजर आए थे. इस शो के डायरेक्‍टर ने रवि पटवर्धन की एक तसवीर साझा करते हुए उन्‍हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, “सोम्या…… कोबडीच्या ……… चप्पलचोर कोण बोलणार आता.’ तसवीर पर लिखा है ज्‍येष्‍ठ अभिनेते रवि पटवर्धन यन्‍ना भाव पूर्ण श्रद्धाजंलि.

रवि पटवर्धन सिने जगत के जाने माने अभिनेता थे जिन्होंन मराठी फिल्मों के साथ -साथ हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में अभी काम किया था. अपने जीवनकाल के दौरान, उन्‍होंने 150 सीरियल्‍स और 200 फिल्मों में अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया. अभिनेता ने आखिरी बार एक मराठी धारावाहिक में दादा की भूमिका निभाई थी. अभिनेता अपने पीछे अपनी पत्नी, दो बच्चों, बहू, बेटी, दामाद और पोते-पोतियों को छोड़ गए हैं.

Also Read: सैफ अली खान ने आदीपुरुष को लेकर दिया विवादित बयान, कहा रावण इतना भी क्रूर . . .

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें