13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal: इस हफ्ते सूर्य और मंगल कर रहे हैं राशि परिवर्तन, जाने करियर, बिजनेस और रिलेशनशिप को लेकर कैसा रहेगा यह सप्ताह

Saptahik rashifal August 2020 Mesh, Aries, Vrishabh, Taurus, Mithun, Gemini, Kark , Cancer, Singh, Leo, Kanya /Virgo, Tula, Libra, Vrishchik, Scorpio, Dhanu, Sagittarius, Makar, Capricorn, Kumbh, Aquarius, Meen, Pisces राशिवालों के लिए अगस्त महीना वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार मंथली राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे सप्ताह की प्लानिंग कर सकें...

Saptahik Rashifal: इसी सप्ताह 16 अगस्त दिन रविवार को सूर्य और मंगल राशि परिवर्तन कर रहे है. सूर्य कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं, मंगल ग्रह का यह राशि परिवर्तन सभी राशियों पर अपना शुभ-अशुभ प्रभाव डालेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल एक क्रूर ग्रह है. यह ऊर्जा, जमीन, सेना, साहस आदि का कारक है. यह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी है. आइए जानते है कि आपके लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा…

मेष- इस सप्ताह आप कामकाज में काफी ध्यान देंगे. आपको व्यावसायिक मोर्चे पर किए गए कार्यों के फलस्वरुप आर्थिक लाभ की संभावना होगी. आपका मन अनेक विचारों के प्रवाह में लगा रहेगा, इस कारण कामकाज में या संबंधों में स्थिरता का अभाव होगा. ऐसी स्थिति में कोई महत्वपूर्ण कार्यों को टालने के साथ ही संबंधों का भी ध्यान रखना होगा. आपके पास आगमन होने से खुशी का अनुभव होगा.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह अभी आपमें काम करने का उत्साह अच्छा बना रहेगा, जिससे आप तेजी से अपने हाथ में मौजूद कार्यों को पूरा करने के मूड में रहेंगे. कामकाज में बड़े परिवर्तन लाने का विचार हो सकता है लेकिन इसके प्रति सोच-विचार कर निर्णय लें.आपका मन थोड़ा बेचैन रहने के कारण काम के बदले आराम पर ज्यादा ध्यान देंगे हालांकि अंतिम दो दिनों में फिर आपमें पूराना जोश आ जाएगा और आगे बढ़ने के अवसर भी मिलेंगे.0

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए आपमें उत्साह तो रहेगा लेकिन क्रोध और अहं को अंकुश में रखना काफी जरूरी है. आप प्रियपात्र के साथ समय बीता सकेंगे लेकिन मध्य में आपका मन थोड़ा व्याकुल रहने के कारण संबंधों से अलग रहना ज्यादा पसंद करेंगे. अंतिम दो दिनों में आपके बीच निकटता बढ़ने की संभावना प्रतीत हो रही है. विवाहोत्सुक जातकों की कहीं बात चलती हो तो इसमें थोड़ा विलंब हो सकता है.

हेल्थ : इस सप्ताह की शुरुआत से आपमें शक्ति का संचार होता रहने के कारण चुस्ती-स्फूर्ति बनी रहेगी. स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं,लेकिन बेचैनी या कोई मौसमी परेशानी से सावधान रहना होगा. एसिडिटी, रक्त परिसंचरण संबंधी शिकायत हो तो इलाज में ध्यान दें.

लकी डेट: 09,13,14

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह सांस, सर्दी, कफ, खांसी आदि की समस्या हो तो भी उपचार के प्रति लापरवाह न रहें.

उपाय: इस सप्ताह कोष स्थान पर सफेद चंदन की लकड़ी हल्के गुलाबी रंग के कपड़े में लपेटकर रखें. दुकान के मंदिर में गाय के दूध से बने घी में छोटी इलायची डालकर दीपक जलाएं. गाय को रोटी-गुड़ खिलाएं.

वृष- इस सप्ताह आप संबंधों का अच्छा सुख प्राप्त करेंगे और इसमें काफी लाभ हो सकता है. कामकाज में भी शुरुआत अच्छी होगी. ईश्वर भक्ति और आध्यात्मिकता से आपके मन को शांति मिलेगी. आप नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं या नई योजना बना सकते हैं. आय के स्रोत बढ़ाने के लिए आप सक्रिय होंगे.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए शुरुआती चरण को छोड़ आप आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे. व्यावसायिक मोर्चे पर अभी आपकी स्थिति अच्छी है. भागीदारी या नए करार संबंधित कार्यों के लिए उत्तरार्द्ध का समय अच्छा प्रतीत हो रहा है. नौकरी में भी आप उत्साह और जोश के साथ काम करेंगे और इसमें वरिष्ठों का पूरा मार्गदर्शन मिलेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप प्रियपात्र को ज्यादा अच्छी तरह समझने का प्रयास करेंगे, लेकिन दांपत्य संबंध अच्छे रहेंगे. आपके बीच आकर्षण अच्छा रहेगा, लेकिन संबंधों को बनाए रखने के विशेष प्रयास करने होंगे. मानसिक असमंजसता की संभावना होने के कारण मुलाकात और प्रपोज करने से बचे.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य की बात करें तो खास कर प्रारंभिक चरण में थोड़ा ध्यान रखना होगा. आलस, बेचैनी, थकावट, मानसिक तनाव आदि का असर आपके शरीर पर स्पष्ट देखने को मिलेगा. अंतिम दो दिनों में जीभ में छाले या मूंह संबंधी कोई शिकायत हो सकती है. कमर में दर्द, पित्त की समस्या, आंखों में जलन, दिल की धड़कन की अनियमितता आदि की समस्या हो तो अभी खास ध्यान रखना होगा.

लकी डेट: 10, 12, 15

कलर: भूरा, हरा, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह समझदारी के साथ चयन करें कि आपको करना क्या है और जो चुनें, पूरी ईमानदारी के साथ उस पर आगे बढ़ें. गलत सलाह से दूरी बनाकर रखें.

उपाय: इस सप्ताह घोड़े की नाल मुख्य द्वार पर शाम के समय पीपल वृक्ष को छुआकर लगाएं. व्यापार बहुत मंदा हो गया हो तो शनिवार को मिट्टी के घड़े पर ढक्कन लगाकर, टेप से बंद कर दुकान में रख दें. बुधवार प्रात:काल उसे बहते जल में बगैर ढक्कन खोले प्रवाहित कर दें.

मिथुन- इस सप्ताह धार्मिक कार्य में शामिल होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नये प्रोजेक्ट की प्राप्ति होगी. व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी. निवेश करना फलदायक रहेगा. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में विलम्ब होगा. नये संबंधों के प्रति सतर्क रहें. पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह आपके कामकाज अभी धीमी लेकिन स्थिर गति से चलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के रास्ते में कुछ लोग अवरोध पैदा करने का प्रयास करेंगे, लेकिन काम के प्रति समर्पण की भावना से आप टिके रहने में सफल होंगे. आपकी रचनात्मकता और नवीन विचारशैली के कारण समय आपके पक्ष में रहेगा. व्यवसाय में जुड़े जातकों को कुछ नया काम करने या नई शुरुआत करने की जल्दबाजी होगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके प्रेमसंबंधों में जो प्रतिकूलता होगी, वह इस सप्ताह के पहले दिन के दोपहर से दूर होगी. आपका दांपत्य जीवन काफी सुखमय बने, इसके लिए अपने संबंधों के प्रति थोड़ा उत्साहित होने की जरूरत है. वाणी का प्रभाव अच्छा रहने के कारण प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए यह समय पसंद कर सकते हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में आंशिक उतार-चढ़ाव की संभावना प्रतीत हो रही है. शुरुआत में आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. दांत, मसूढ़े, कंधे के भाग में दर्द आदि हो तो खास ध्यान रखें. त्वचा की समस्या, चेतनातंत्र के रोग हो तो भी सावधानी जरूरी है.

लकी डेट: 10,12,15

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह कोई भी योजना बनाने से पहले अपना बजट नियंत्रित रखें अन्यथा अपनी सोच में लचीलापन रखें.

उपाय: इस सप्ताह कार्यस्थल में इस प्रकार बैठें कि आगे का स्थान खुला हो, कोई कोना या बंद दरवाजा न हो. शनिवार को मिट्टी के कुल्हड़ में मिट्टी का ढक्कन रखें. उस ढक्कन में 250 ग्राम काले तिल रखें तथा अगले दिन वह कुल्हड़ तिल सहित किसी को दान कर दें या पीपल पर रख आएं. शनिवार को दुकान पर आए भिखारी को खाली हाथ न लौटाएं.

कर्क- इस सप्ताह व्यस्तता बनी रहेगी. धन का लाभ होगा.समस्या का निवारण होगा. सामाजिक वृद्धि व मान-प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. सरकारी कार्य में विलम्ब होगा. स्वास्थ्य अच्छा होगा. कुछ नया सीखने के प्रति रुचि उत्पन्न होगी. मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले लोगों को आयात-निर्यात के कार्यों आदि में अच्छा लाभ मिल सकता है. रीयल एस्टेट, कृषि या इससे संबंधित कामकाज, वाहन की खरीद बिक्री, सरकारी और कानूनी कार्यों आदि में अपनी प्रगति के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे. कामकाज के सिलसिले में सप्ताह के उत्तरार्द्ध में छोटी यात्रा का आयोजन होने की संभावना प्रतीत हो रही है. भागीदारी के कार्यों में धोखाधड़ी का शिकार न बनें, इसका खास ध्यान रखना होगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह संबंधों के मामले में अभी आपको थोड़ा ध्यान से चलना होगा. शुरुआती चरण में वाणी को अंकुश में रखनी जरूरी है. प्रियपात्र के साथ अहं का टकराव होगा. संबंधों में अचानक स्थिति बदलेगी, पारस्परिक विश्वास का परीक्षण होने की भी ज्यादा संभावना होगी. विवाहोत्सुक जातकों की कहीं बात चलती हो तो उसमें भी विलंब हो सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह नाक-कान-गले की कोई पुरानी समस्या हो तो उसके उपचार पर काफी ध्यान दें. मानसिक परेशानी और ऊबन, ब्लडप्रेशर, तनाव, पीठ में दर्द, दांत और मसूढ़ों की समस्या, गले में जलन आदि की संभावना होगी. फिर भी शुरूआत की तुलना में उत्तरार्द्ध में आप बेहतर स्वास्थ्य का एहसास कर सकेंगे. एसिडिटी की संभावना होने के कारण भोजन में ध्यान रखें.

लकी डेट: 09, 13, 14

कलर: पीला, लाल, मैरून

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह किसी तरह के नए काम की शुरुआत भी न करें. बाहर खाने-पीने की आदत से बचें.

उपाय: इस सप्ताह आर्थिक फायदे के लिए पीपल के 5 पत्ते लेकर उन पर पीला चंदन लगाना चाहिए. इन पत्तों को किसी नदी या बहते हुए जल में बहाने से आर्थिक संकट शर्तिया दूर होता है. जमा पूंजी में वृद्धि करने, बढ़ाने के लिए पीपल के पेड़ पर चंदन लगाए और जल चढ़ाएं.

सिंह- इस सप्ताह घर और बाहर दोनों जगह मेहनत अधिक होगी. खाने-पीने में लापरवाही से बचें. सेहत का ख्याल रखें. व्यापार का विस्तार होगा. अनावश्यक खर्च की अधिकता रहेगी. सामाजिक कार्यों में समय देंगे. परिवार के साथ धार्मिक कार्य में शामिल होंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह नौकरी में कामकाज में यथास्थिति बनी रहेगी. खास कर अपने कामकाज में गुणवत्ता के मामले में कोई भी समझौता न करें. नए उपक्रम के लिए,नई नौकरी में जुड़ने के साथ ही व्यावसायिक विस्तार के लिए किसी भी कारण से थोड़ा विलंब हो सकता है. सेल्स औऱ मार्केटिंग, शिक्षा,कंसल्टेंसी या वाणी के प्रभाव वाले किसी भी क्षेत्र में बोलने से बाजी न बिगड़े, इसका खास ध्यान रखना होगा.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह अपने साथी से संबंधित कोई चिंता रहने की संभावना है.आपकी वाणी में कड़वाहट के कारण संबंधों में तनाव न आए, इसका ध्यान रखें. खास दोस्तों के समूह के साथ संबंध भी धीमी गति से आगे बढ़ेंगे, जो दूर रहने वाले प्रियपात्र के साथ कम्यूनिकेशन में हैं, उनके लिए समय बेहतर है. प्रेम की अभिव्यक्ति में थोड़ा विलंब हो सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में अभी आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा. त्वचा की समस्या, एलर्जी, गुप्तभागों की पुरानी बीमारी से पीड़ित जातकों को उपचार का असर कम दिखेगा.सप्ताह की शुरुआत में दांत और मसूढ़ों में दर्द, जोड़ों की समस्या, चेतनातंत्र की समस्या हो सकती है.

लकी डेट: 09, 13,15

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में,व्यवसाय में और यहां तक कि अपने रिश्तों में भी सावधानी का बरतनी होगी. आपकी जरा सी चूक आपको नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि सप्ताह के अंत में सब कुछ सामान्य से बेहतर नजर आ रहा है, लेकिन तभी जब आप सावधानी के मंत्र को पूरे सप्ताह अपने साथ लेकर चलें.

उपाय: इस सप्ताह आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं और कुछ भी सही नहीं चल रहा है तो उनके लिए एक उपाय है कि वे कौ‍ड़ियों को हल्दी के घोल में भिगो कर उन्हें अपने पूजा घर में रखें, लेकिन इससे पूर्व लक्ष्मी जी के साथ उसकी पूजा करें.

कन्या- इस सप्ताह इस सप्ताह जीवनशैली अस्त-व्यस्त रहेगी. कार्य कठिनाई से पूर्ण होंगे. उच्च अधिकारियों से विवाद हो सकता है. वाणी में संयम रखें. साझा व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आपकी व्यावसायिक प्रगति अभी काफी अच्छी रहेगी, जो वाणी संबंधित कार्यों जैसे सेल्स मार्केटिंग, कंसल्टिंग आदि में जुड़े हैं, वे प्रगति कर सकते हैं. सरकारी और कानूनी कार्यों में भी आप उन्नति कर सकेंगे. कृषि,मशीनरी के कार्यों में भी नौकरीपेशा लोगों को अच्छे असर मिल सकते हैं. जहां कला या रचनात्मकता की जरूरत हो वैसे कार्यों में थोड़ी मेहनत रखनी होगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के साथ आप अच्छी तरह समय बीता सकेंगे. जीवनसाथी को भी काफी समय दे सकते हैं. दूर रहने वाले प्रियपात्र के साथ कम्यूनिकेशन की संभावना होगी, लेकिन आपको अपने शब्दों में पारदर्शिता रखनी होगी अन्यथा आपकी वाणी का गलत अर्थ निकल सकता है. योग्य पात्र के साथ मुलाकात होने या बात आगे बढ़ने की संभावना होगी.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. हालांकि यात्रा करनी हो तो स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना जरूरी है. साहसिक कार्यों या स्पोर्ट्स में जुड़े जातकों को चोट से बचना होगा. एसिडिटी, पैर के तलवों में जलन या आंखों में जलन की शिकायत हो तो अंतिम दो दिनों में उपचार पर खास ध्यान देना होगा. अंतिम दो दिनों में ज्यादा मसालेदार चीजें खाने से परहेज करें.

लकी डेट: 10,12,15

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह बिना सोचे-समझे कोई निर्णय न लें. आपके सामने आने वाली चीजों की तह तक जाएं और अपने स्तर पर पूरी छानबीन और समझ के बाद ही कोई निर्णय लें. दूसरों की सलाह सुनें, लेकिन पूरी तरह से उसे अमल में लाना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

उपाय: इस सप्ताह लक्ष्मी मंदिर जाकर उन्हें पांच नारियल चढ़ाएं और सभी को नारियल का प्रसाद बांटे. हां एक साबूत नारियल को अपने पास रख लें. उसे आप बहते जल में बहा दें.

तुला- इस सप्ताह कार्य करने में जल्दबाजी ना करें. धैर्य रखें. अचानक कोई बड़ा फैसला ना लें. बुराई करने से बचें. व्यापार में सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक कार्यों में शामिल होंगे. आर्थिक लाभ होगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिवार में खुशियां आयेंगी. संतान सुख प्राप्त होगा.

करियर बिजनेसः इस सप्ताह व्यावसायिक प्रगति के लिए सावधान रहने जैसा है, क्योंकि आपको बाजार में कुछ प्रतिद्वंद्विता का सामना करना पड़ेगा. आपको गैर व्यावसायिक गतिविधियों से बाहर आना होगा. पहले के प्रयासों से अभी किसी भी तरह का लाभ मिल सकेगा. सरकारी कार्य अच्छी तरह पूरे होंगे. उत्तरार्द्ध में नौकरीपेशा लोगों को बेहतर अवसर मिल सकता है. भागीदारी के कार्यों में तनाव से बचना होगा.

रिलेशनशिपः इस सप्ताह कुछ-कुछ अहं के कारण संबंधों में तनाव हो सकता है. विवाहितों के जीवनसाथी के स्वभाव में क्रोध रहेगा. ऐसी स्थिति में आपको व्यवहार और वाणी पर खास संयम रखना होगा, ताकि संबंध बना रहे। कार्यस्थल पर आप किसी खास व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार कर काम में प्रगति का मार्ग तैयार कर सकेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उत्तरार्ध में पाचन संबंधित समस्या या मौसमी समस्याएं तेजी से असर कर सकती हैं, इसके अलावा जिन लोगों को छाती में कफ या दर्द, सर्दी, खांसी आदि हो वे अभी उपचार में थोड़ी भी लापरवाही न करें. अंतिम दो दिनों में आपकी स्थिति में स्पष्ट सुधार आ सकता है. अभी नियमित कसरत और भोजन पर ध्यान रखना जरूरी है.

लकी डेट: 10, 12,15

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह किसी को भी अपने विचारों में बांधने की कोशिश न करें. इस सप्ताह यह समझें कि आपके अपने आपसे क्या चाहते हैं और क्या अपेक्षा रखते हैं. उन अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करें.

उपाय: इस सप्ताह यदि वे कर्ज की उलझन में फंसे हैं तो संध्या काल किसी भी विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में जाएं और वहां का जल एक पात्र में भर कर ले आएं, बाद में उसे पीपल के पेड़ की जड़ों में चढ़ा दें, इसके अलावा वह चाहें तो बरगद के पत्ते पर आटे का दिया जला कर उसे हनुमान जी के मंदिर में पांच मंगलवार को रखें.

वृश्चिक- इस सप्ताह महत्वपूर्ण मामले समय से पहले पूरे कर लें. काम में सक्रियता दिखाएं. देरी के कारण कुछ योजनाएं अधूरी रह सकती हैं. किसी प्रकार के लालच में आकर अपना विचार ना बदलें. पारिवारिक सदस्य आपका मनोबल बढ़ाएंगे. मित्रों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साह बना रहेगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह अधिकारियों और घर के बड़ों के सहयोग से आप आगे बढ़ेंगे. जो लोग पैतृक बिजनेस में लगे हुए हैं, उन्हें बहुत ध्यान देने की जरूरत है. प्रोफेशन और परिवार में सामंजस्य बनाने की कोशिश करेंगे. सप्ताह के बीच में आपको प्रगति के अवसर मिलेंगे. सप्ताह के आखिरी में साथ काम करने वालों का सहयोग कम मिलेगा. आपको बिजनेस में इस सप्ताह किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में समस्या हो सकती है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह की शुरुआत प्रेम और संबंधोँं के मामले में बहुत अच्छी रहने वाली है. सप्ताह की शुरुआत में आप और आपके साथी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम गुजारेंगे, इसके बाद प्रोफेशनल मामलों में व्यस्त होने के चलते आपके लिए सप्ताह के बीच में अपने साथी के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल होगा. सप्ताह के आखिरी में आपके जीवन में रोमांस फिर से आ सकता है. घर-परिवार के लोगों के साथ भी संबंध बहुत अच्छे बने रहेंगे, इस सप्ताह आप किसी को प्रपोज करने की योजना भी बना सकते हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. सप्ताह की शुरुआत अच्छी है, लेकिन बीच में आपका व्यवहार थोड़ा नकारात्मक हो सकता है. सप्ताह के आखिरी में भी किसी दिन सिरदर्द या कोई छोटी पीड़ा आपको हो सकती है. इस सप्ताह बाहर खाने-पीने की आदत पर बहुत अधिक नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है, जिन लोगों को पहले से ही लीवर में सूजन, डायबिटीज, पेट में दर्द और पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है, उन्हें अधिक सावधान रहना होगा.

लकी डेट: 09, 13, 14

कलर: पीला, लाल, गुलाबी

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपकी मेहनत का उचित ईनाम मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं. सफलता के साथ-साथ संयम भी रखें ताकि लंबे समय तक आप इसे बनाये रखें.

उपाय: इस सप्ताह व्यवसाय स्थल पर चमकीले एवं हल्के रंगों का प्रयोग कर साज-सज्जा करें. दरवाजे के सामने के बजाए किसी कोने में बैठने का स्थान होना चाहिए.

धनु- इस सप्ताह आप काफी उत्साहित महसूस करेंगे. बिना वजह जिद ना करें. विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल होंगे. खर्च पर नियंत्रण रखें. घर का माहौल सकारात्मक रहेगा. काफी दिनों से चले आ रहा घरेलू मामला सुलझाने का सही समय है.

करियर बिजनेस : इस सप्ताह बिजनेस और कॅरियर में आपको नए टारगेट मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के स्थान परिवर्तन की संभावना है. ऑफिस में कोई नया काम भी आपको मिल सकता है. सरकार या सरकार से संबंधित कार्यों, मुद्रण, रसायन, बैंकिंग, वित्त, शिक्षा, मीडिया आदि में काम करने वालों को इस सप्ताह लाभ की संभावना बनेगी. लॉटरी, कमिशन या दलाली का काम करने वालों को भी सप्ताह के आखिरी में कुछ फायदा हो सकता है.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह आप प्रेम संबंधों में आगे बढ़ सकते हैं. आपमें एक विशेष आकर्षण होगा. नए लोगों के साथ आपके रिश्ते मधुर होंगे. सप्ताह की शुरुआत जीवनसाथी के साथ बहुत अच्छी रहेगी. हालांकि सप्ताह के बीच आपके पास काम अधिक होने से आप परिवार और जीवनसाथी को कम समय दे पाएंगे, इसके बाद आपको रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करना होगी. अविवाहित जातकों की शादी की बात पक्की हो सकती है. दोस्तों या परिवारजनों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. मानसिक बेचैनी, सुस्ती से आप सप्ताह की शुरुआत में थोड़े परेशान रहेंगे. किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित मरीजों का दर्द बढ़ सकता है. आकस्मिक आघात, रक्त संबंधी कुछ समस्या भी हो सकती हैं. ऐसे में किसी भी काम में जल्दबाजी से बचा जाएं. ज्यादा काम के साथ आराम पर भी ध्यान दें.

लकी डेट: 09,13,14

कलर: पीला, लाल, सफेद, पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह अपनी बुद्धिमता से रिश्तों का निर्वाह करें. संचित धन का प्रयोग देखभाल कर करें.

उपाय: इस सप्ताह किसी पवित्र नदी या सरोवर का जल कांच के पात्र में भरकर दुकान के पूजाघर में रखें. इसके आलावा कार्यसिद्धि यंत्र अपने पूजा घर में रख प्रतिदिन दर्शन करें. पूर्णिमा को अपनी दुकान के प्रवेश द्वार के दोनों ओर कुछ गंगाजल अवश्य छिड़कें.

मकर- इस सप्ताह पार्टनरशिप के काम में सफलता मिलेगी. सुनी हुई बातों पर भरोसा ना करें. खर्च पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुओं के संग्रह में रुचि रहेगी. घर परिवार में घर के बड़ों के साथ किसी घरेलू मामलों पर विवाद हो सकता है. छोटी यात्रा का कार्यक्रम बना सकते हैं.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मामलों में आप सामान्य गति से आगे बढ़ेंगे. आप अपने काम पर ध्यान देंगे, लेकिन परिवार को समय देने के कारण टारगेट पूरा करने में चूक सकते हैं. शुरुआत में बिजनेस पर भी आपका इतना ध्यान नहीं होगा. इस सप्ताह किसी बात का कन्फ्यूजन बना रहेगा. इस कारण निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहेंगे. सप्ताह के आखिरी चरण में मार्केटिंग और सेल्स के लोगों के लिए समय अच्छा बना रहेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके रिश्ते अब बहुत सामान्य बने रहेंगे. शुरुआत में किसी रिश्ते को लेकर आप कन्फ्यूजन में रहेंगे. अविवाहित जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. इस सप्ताह किसी नए रिश्ते की शुरुआत भी कर सकते हैं. किसी को प्रपोज करने की योजना हो, तो शब्दों के चयन में बहुत ध्यान रखें. सप्ताह के आखिरी चरण में जीवनसाथी और अपने प्रेमी से आपके संबंध बहुत अच्छे बने रहेंगे. घर परिवार के लोगों के साथ भी प्रेम से बातचीत करें.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. हालांकि सप्ताह की शुरुआत में ज्यादा काम की थकान आपको हो सकती है, इससे अनिद्रा रहेगी. श्वास, फेफड़े आदि की समस्या जिन लोगों को है, उन्हें अपने उपचार पर ज्यादा ध्यान देना होगा. सप्ताह के आखिरी दिनों में भी आप आराम पसंदीदा बने रहेंगे. इस समय मेडिटेशन और योगाभ्यास से आप ऊर्जावान बने रहेंगे.

लकी डेट: 10, 12,15

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह रोग आदि के प्रति लापरवाही न बरतें, लक्षण दिखाई देते ही चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें.

उपाय: इस सप्ताह अपने व्यवसाय स्थल में इस प्रकार बैठना चाहिए कि बाहर से व्यक्ति का मुंह दिखाई न पड़े. अष्टमी के दिन मिट्टी का शेर मंदिर में चढ़ाना चाहिए. लोहे या किसी भी धातु के फर्नीचर का प्रयोग बहुत कम करना चाहिए.

कुम्भ- इस सप्ताह धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. दूर के रिश्तेदारों से शुभ सूचना मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपकी उपलब्धियों को सराहा जाएगा. सभी का सहयोग आपको उत्साहित रखेगा. घर-परिवार का माहौल सकारात्मक रहेगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. अपने टैलेंट की बदौलत कुछ नया टारगेट मिल सकता है. इस सप्ताह अधिकारी आपके काम से खुश रहने वाले हैं. इस सप्ताह पार्टनरशिप के काम में भी आपको फायदा होने वाला है. बिजनेस बढ़ाने के लिए आप किसी तरह के नए करार कर सकेंगे. हालांकि तारीख 11 और 12 को आपका दिमाग कई तरह के विचारों में फंस सकता है।

रिलेशनशिप : इस सप्ताह नए संबंधों को शुरुआत करने के लिए बहुत अच्छा है. अपने प्रिय साथी के साथ आप ज्यादातर समय रोमांटिक रहने वाले हैं. जीवनसाथी के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है. इस सप्ताह आपके रिश्ते परिपक्व होंगे, जो लोग अपने लिए जीवनसाथी की तलाश में है, उनके लिए भी यह आशाजनक सप्ताह रहेगा.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका मन उलझन में रहेगा. सप्ताह के बीच में किसी बात की चिंता आपको हो सकती है. नकारात्मकता से आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा. इसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा, जिन्हें मोटापा, मधुमेह, सीने में दर्द, एलर्जी, रक्तचाप आदि की समस्या है, उन्हें काफी ध्यान रखने की जरूरत है. सप्ताह के आखिरी में परिवार के साथ रहेंगे, जिससे आपके मन की नकारात्मकता दूर होगी.

लकी डेट: 10, 12,15

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह किसी को ज्यादा और किसी को कम, ऐसा एहसास रिश्तों को ना कराएं. संतुलन बना कर चलें.

उपाय: इस सप्ताह व्यापार शुरू करने से पहले दुर्गा चालीसा का पाठ करें। लकड़ी का फर्नीचर प्रयोग में लाएं, इसके आलावा व्यवसाय स्थल के सम्मुख गाय को हरा चारा या पालक खिलाएं.

मीन- इस सप्ताह प्रियजनों से भेंट होगी. प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. लंबी यात्रा की संभावना है. विदेश और दूर के रिश्तेदारों से शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. खर्च पर नियंत्रण रखें. अपने काम में लापरवाही बिल्कुल ना करें. दूसरों के भरोसे कोई काम ना छोड़ें.

करियर बिजनेस : इस सप्ताह प्रोफेशनल उन्नति के लिए बहुत अच्छा है. इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण निर्णय आप ले सकते हैं. भागीदारी के काम से आपको फायदा हो सकता है. इस सप्ताह किए नए करार से आपके लिए आगे लाभदायक होंगे. बिजनेस को आगे बढ़ाने के आपके प्रयास सार्थक हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोग भी अपनी क्रिएटिव स्किल के जरिए कुछ अच्छा कर पाने की स्थिति में रहेंगे. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह प्रेम संबंधों को बनाए रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. ऑफिस या कार्यस्थल पर आपको किसी के प्रति गहरा आकर्षण हो सकता है. सप्ताह के बीच में रिश्तों की गहराई को समझ पाएंगे. आप अपने प्रिय पात्र के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं. सप्ताह के आखिरी में परिवार की खुशी के लिए पैसा खर्च करने की योजना बना पाएंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या आपको ज्यादा रह सकती है. वहीं आंखों में जलन, सनस्ट्रोक, नर्वस सिस्टम और शरीर में कंपन की समस्या बनी रहेगी. सप्ताह के आखिरी दिन अनिद्रा की स्थिति रहने से सिर में दर्द हो सकता है. इस सप्ताह बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए. सप्ताह के आखिरी में काम के साथ आराम पर भी ध्यान देना होगा.

लकी डेट: 09,13,14

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आप दूसरों के लिए सोचते बहुत हैं और बदले में उनसे वैसा ही चाहते हैं, यहीं पर आपको खुद को थोड़ा बदलने की जरूरत है.

उपाय: इस सप्ताह अपने व्यवसाय स्थल के मुख्य द्वार के दोनों ओर सिंदूर से स्वस्तिक बनाएं. दुकान के मंदिर में प्रथम मंगलवार, शनिवार को लाल पुष्प चढ़ाएं. कार्यस्थल पर आते समय किसी पूज्य व्यक्ति के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेकर आएं. प्रत्येक मंगलवार गंगाजल लेकर दुकान के सभी कोनों में फूल द्वारा छिड़कें.

Rashifal posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें