23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय दत्त की जिंदगी पर चार और फिल्में बन सकती हैं: रणबीर कपूर

इंदौर में शुक्रवार रात संवाददाताओं से मुखातिब हुए रणबीर ने कहा, ‘‘अपने शानदार व्यक्तित्व और अभिनय क्षमता के कारण संजय दत्त सच्चे मायनों में एक दिग्गज हस्ती हैं.

इंदौर: अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म संजू (2018) में मुख्य किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर का कहना है कि दत्त को अदाकारी की दुनिया में अभी लंबा सफर तय करना है तथा उन पर ऐसी चार और फिल्में बन सकती हैं.

संजय दत्त के साथ काम करना मेरे लिए यादगार अनुभव था

इंदौर में शुक्रवार रात संवाददाताओं से मुखातिब हुए रणबीर ने कहा, ‘‘अपने शानदार व्यक्तित्व और अभिनय क्षमता के कारण संजय दत्त सच्चे मायनों में एक दिग्गज हस्ती हैं. उनके जीवन पर आधारित फिल्म (बायोपिक) में काम करना मेरे लिए यादगार अनुभव था. उन्हें अभिनय जगत में अभी कई साल काम करना है. उन पर चार और बायोपिक बन सकती हैं.”

22 जुलाई को होगी शमशेरा रिलीज

रणबीर एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहली फिल्म ‘‘शमशेरा” के प्रचार के लिए साथी कलाकारों-संजय दत्त और वाणी कपूर के अलावा निर्देशक करण मल्होत्रा के साथ इंदौर पहुंचे थे. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

संजय दत्त अपनी कार में घुमाते थे

उन्होंने संजय दत्त की मौजूदगी में यादों का पिटारा खोलते हुए कहा,‘‘बचपन में मेरी अलमारी पर संजय दत्त, जबकि मेरी बहन की अलमारी पर सलमान खान का पोस्टर होता था. जब मैं थोड़ा बड़ा हुआ तो संजय दत्त एक पारिवारिक मित्र के तौर पर मुझे अपने घर बुलाते थे और अपनी कार में घुमाते थे.” रणबीर ने कहा कि फिल्म ‘‘शमशेरा” में क्रूर खलनायक की भूमिका अदा कर रहे दत्त के सामने नायक का किरदार निभाना उनके लिए बचपन के किसी सपने के सच होने जैसा है.

Also Read: आलिया भट्ट फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कर रही हैं रणबीर कपूर की तसवीर शेयर? अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
रणबीर कपूर के बेहतरीन किरदारों में से एक

वहीं, संजय दत्त ने कहा कि राजकुमार हीरानी निर्देशित फिल्म ‘‘संजू” का केंद्रीय किरदार रणबीर से बेहतर कोई और अभिनेता नहीं निभा सकता था. उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म “संजू” का किरदार कपूर द्वारा अब तक निभाए गए बेहतरीन किरदारों में से एक है. यह बात मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि उन्होंने इस फिल्म में मेरा किरदार निभाया था. यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि उन्होंने इस किरदार के जरिये अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवाया था.” 62 वर्षीय दत्त ने रणबीर के प्रति स्नेह जताते हुए उन्हें अपने “छोटे भाई की तरह” बताया और कहा कि वह किसी भी फिल्मी किरदार को बखूबी निभा सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel