15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के हजारीबाग में दूसरे दिन भी निकली रामनवमी की शोभायात्रा, सांसद-विधायकों ने दिखाए हुनर, देखें Pics

Ram navami 2022: हजारीबाग में रामनवमी, विजयादशमी और एकादशी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गयी. शहर के विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला गया. इस दौरान सांसद और विधायक भी स्टंट करते दिखे.

Ram Navami 2022: हजारीबाग जिला में रामनवमी-विजयादशमी और एकादशी की शोभायात्रा निकाली गयी. यह जुलूस 24 घंटे तक सड़कों पर रहा. वहीं, सांसद और विधायकों ने भी करतब दिखाए. इस दौरान आकर्षण झांकी भी निकाले गये. जुलूस मंगलवार की देर शाम खत्म होगा. इस दौरान पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी काफी देखी गयी.

Undefined
झारखंड के हजारीबाग में दूसरे दिन भी निकली रामनवमी की शोभायात्रा, सांसद-विधायकों ने दिखाए हुनर, देखें pics 5

विधायकों ने दिखाए हुनर

हजारीबाग शहर में 11 अप्रैल की रात 10 बजे से शोभायात्रा निकाली गयी. यह जुलूस 12 अप्रैल के दिनभर और देर रात तक सड़कों पर ही रहा. इस दौरान पूरा शहर जयश्री राम के नारों से गूंज रहा था. इस मौके पर जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी, वहीं विधायकों ने करतब भी दिखाए. इस दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद रामनवमी जुलूस में तलवार खेलते दिखी, वहीं विधायक मनीष जयसवाल भी जुलूस में डंडा खेलते दिखे.

Undefined
झारखंड के हजारीबाग में दूसरे दिन भी निकली रामनवमी की शोभायात्रा, सांसद-विधायकों ने दिखाए हुनर, देखें pics 6

जुलूस में झांकी का आकर्षण

सनातनी धर्म से जुड़ी आस्था के साथ-साथ अखाड़ा के सदस्यों की शक्ति और शौर्य का लोमहर्षक नजारा प्रस्तुत किया गया. अखाड़ों द्वारा इष्ट देवी-देवताओं की मूर्तियां, बड़े-छोटे सनातनी ध्वज, तासा, झांझर, ड्रम सहित वाद्य यंत्रों के साथ वैदिक सनातनी उद्घोष से पूरा शहर गूंजमान हुआ. शोभायात्रा में शामिल झांकियों से हजारीबाग वासी भाव विभोर हो उठे. शोभायात्रा मार्ग की दोनों ओर खड़े अपार जनसमूह ने इसका खूब आनंद लिया. भाला, फरसी, तलवार, विभिन्न हथियारों के नमूनों को लहराते हुए जुलूस में शामिल लोगों ने रोमांचक करतब दिखाए.

Undefined
झारखंड के हजारीबाग में दूसरे दिन भी निकली रामनवमी की शोभायात्रा, सांसद-विधायकों ने दिखाए हुनर, देखें pics 7

दक्षिण भारत के मंदिर का अद्भुत नजारा

इसके अलावा धर्मवीर क्लब और महावीर मंडल द्वारा दक्षिण भारत के मंदिर का वास्तुकला को झांकी में दिखाया. दोनों ही मंदिर थर्मोकोल से बने हैं. थर्मोकोल पर रंगों की पुताई बेमिसाल थी. दूर से देखने से लोगों को आभास नहीं हो रहा था कि यह मंदिर थर्माकोल से बना है इसके अलावा बाहरी दीवारों पर बारिक कलाकारी लोगों को रोमांचित किया. वहीं, परमवीर क्लब, लोहा टोली द्वारा भी आकर्षक झांकी इस वर्ष पेश किया गया. इस झांकी की खास बात यह थी कि पूरी झांकी को क्रिस्टल मोती और प्लास्टिक के फूलों से सजा गया था.

Undefined
झारखंड के हजारीबाग में दूसरे दिन भी निकली रामनवमी की शोभायात्रा, सांसद-विधायकों ने दिखाए हुनर, देखें pics 8

फूल से बने मयूर रथ

वहीं, कुम्हरटोली बोरा गोदाम और जांबाज क्लब, बंशीलाल चौक द्वारा प्लास्टिक के बने फूल का मयूर रथ और मंदिर का आकर्षक नमूना प्रस्तुत किया. जिसमें भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्तियां स्थापित थी. हजारों प्लास्टिक के फूल से बने आकृति लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित किया. पूरे कलाकृति को फूलों का कलर कंबीनेशन बेजोड़ बना दिया.

Also Read: Jharkhand news: मंडा पर्व शुरू, भगवान शिव-पार्वती और बूढ़े बाबा की होती आराधना, जानें इसकी महत्ता

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

इस जुलूस को लेकर डीसी नैंसी सहाय और एसपी मनोज रतन चौथे समेत सभी अधिकारी 24 घंटे मुस्तैद दिखे. वहीं, जामा मस्जिद चौक पर एसडीओ विद्या भूषण कुमार और एसडीपीओ आरिफ एकराम सुरक्षा का कमान संभाल रहे थे. इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.

सांसद और विधायक भी हुए शामिल

इस जुलूस में सांसद जयंत सिन्हा के अलावा हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद समेत कई पार्टी के राजनीतिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ताअों ने भी अस्त्र-शस्त्र परिचालन में भाग लिया और जुलूस में शामिल हुए.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें