7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में सीएम चेहरे का कल ऐलान करेंगे राहुल गांधी, ‘टॉप लोगों’ के बहाने सिद्धू ने आलाकमान पर साधा निशाना

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं कि राहुल गांधी 6 फरवरी को लुधियाना का दौरा करेंगे और वहां से वह दोपहर में डिजिटल माध्यम से एक रैली को संबोधित करेंगे.

चंडीगढ़ : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पंजाब में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी का ऐलान जल्द ही कर सकते हैं. मीडिया की रिपोर्ट में इस बात का संकेत दिया जा रहा है कि राहुल गांधी रविवार को लुधियाना में होने वाली रैली को डिजिटली संबोधित करेंगे और इसी दौरान मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी का भी ऐलान किया जाएगा. उधर, मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने के पहले से ही पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपने तेवर कड़े कर लिये हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि पार्टी में टॉप पर बैठे लोग पंजाब में कमजोर मुख्यमंत्री चाहता है.

6 फरवरी को लुधियाना का दौरा करेंगे राहुल गांधी

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं कि राहुल गांधी 6 फरवरी को लुधियाना का दौरा करेंगे और वहां से वह दोपहर में डिजिटल माध्यम से एक रैली को संबोधित करेंगे और इसी दौरान मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करेंगे.

सीएम कंडीडेट का तहेदिल से करूंगा समर्थन : चन्नी

उधर, पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा के बाबत पूछे जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं जालंधर (वर्चुअल रैली) में मंच से पहले ही कह चुका हूं कि मैं मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर पार्टी का समर्थन करूंगा. मैंने मंच पर राहुल गांधी की उपस्थिति में कहा था कि जिसे भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाएगा, मैं उसका तहेदिल से समर्थन करूंगा और यही प्रतिबद्धता नवजोत सिंह सिद्धू तथा अन्य नेताओं ने भी जताई. चन्नी ने कहा कि जिस किसी के नाम की भी घोषणा की जाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे.

Also Read: Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू की राह का रोड़ा बनेगा उनका ही किया ये वादा, जानें क्या है मामला
टॉप पर बैठे लोग चाहते हैं कमजोर सीएम : सिद्धू

वहीं, खुद को सीएम की कुर्सी पर विराजमान होने का सपना देख रहे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर कड़े और बागी तेवर अपनाते हुए अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर हमला किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बिना किसी नाम लिए आरोप लगाया कि पार्टी में टॉप पर बैठे लोग पंजाब में कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका इशारा आलाकमान की ओर है या वे किसी और को टार्गेट कर रहे हैं, क्योंकि पार्टी में टॉप पर होने का सीधा सा अर्थ पार्टी आलाकमान से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें