10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर इंपैक्ट : हजारीबाग के चौपारण में रेस हुई पुलिस, एक एकड़ जमीन में लगे अफीम की फसल को किया नष्ट

jharkhand news: प्रभात खबर में हजारीबाग के चौपारण क्षेत्र में अफीम की फसल की खबर प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को पुलिस प्रशासन रेस दिखी. एक एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया. हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

Jharkhand news: हजारीबाग जिले के चौपारण में अफीम की खेती से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन रेस में आ गये. चौपारण प्रखंड के वन प्रक्षेत्र स्थित चमरगड़ा के टोला बारगड़ा में एक एकड़ भूमि पर लहलहा रही अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. इधर, छापामारी दल को देखते ही अफीम की खेती में लगे मजदूर फरार हो गये. यह कार्रवाई डीएसपी नाजीर अख्तर के निर्देश में किया गया.

इन जंगलों के वनभूमि पर लगा है अफीम

चौपारण प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद वन प्रक्षेत्र के दर्जनों एकड़ भूमि पर अफीम की फसल अभी भी लहलहा रही है. अभी भी मुख्य रूप से अहरी जंगल के टोला नावाडीह, यवनपुर पंचायत के सतेवा जंगल, कबीलास के गहने जंगल के बीच, यमुनियांतरी में मचवा मचान पर, ढोढ़िया के घने जंगल, अंजनव के घने जंगल, गरमोरवा जंगल, दुरागड़ा के करमाटंड एवं भगहर पंचायत कुछ हिस्सा में अफीम की खेती लहलहा रही है.

Also Read: TPSC के नाम पर कर्मियों से मारपीट कर काम बंद कराने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
छापामारी दल में ये रहे शामिल

इस छापामारी दल में थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो, अंचल कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट जूनियर इंजीनियर अभिषेक कुमार, वन विभाग के प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, वनरक्षी अजीत कुमार गंझु, सअनि सहदेव मुंडा के अलावा काफी संख्या में सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. छापामारी में शामिल थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो ने बताया कि वन विभाग द्वारा आवेदन आने के बाद अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ केस किया जायेगा.

रिपोर्ट : अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें