Agra : पीएम मोदी ने मन की बात के 100वें एपिसोड में आगरा के दो भाई जिन्हें भागीरथ भी कहा जाता है उनके बारे में चर्चा की और उनसे बात की. आगरा के अछनेरा स्थित कचौरा गांव में रहने वाले इन दोनों भाइयों ने गांव की सालों से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान किया है. अपने पास मौजूद सारी जमा पूंजी को पाइप लाइन डलवाने में और मीठे पानी की व्यवस्था करने में खर्च कर डाला. प्रधानमंत्री ने मन की बात में दोनों भाइयों से कहा शाबाश आप पर नाज है.
वहीं अब दोनों भाइयों को पीएमओ से बुलावा आया है. जिसके लिए शनिवार रात को वह दिल्ली के लिए निकल गए. दरअसल, आगरा के अछनेरा स्थित कचौरा गांव में पेयजल की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी. जिसके निदान के लिए गांव के दो भाई भागीरथ बन गए. गांव के रहने वाले प्रधान कुंवर सिंह व पूर्व फौजी श्याम सिंह ने मीठे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्ष 2019 में इस पर काम करना शुरू किया. और गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर बस्तई गांव के पास मीठा पानी का स्त्रोत देखकर वहां जमीन खरीद ली.
जमीन में बोरिंग कराई और वहां से गांव के लिए पाइप लाइन डालना शुरू कर दिया. दोनों भाइयों के प्रयास से एक साल में गांव की हर गली के नल में पानी पहुंच गया. आपको बता दें कि गांव में करीब 10000 लोगों की आबादी है. यहां सभी जाति के लोग रहते हैं. और दोनों भाइयों की मदद से सभी को यहां पर मीठा पानी मिल रहा है.
वहीं गांव वाले बताते हैं कि 2019 से पहले फौजी श्याम सिंह सेना से रिटायर होकर आए थे. जिसके बाद उन्हें रिटायरमेंट में जो पैसा मिला उन्होंने पूरा पैसा गांव में मीठा पानी लाने के लिए खर्च कर दिया. दोनों भाइयों ने करीब इस काम में 3200000 रुपए खर्च किए. जानकारी के मुताबिक कुंवर सिंह और श्याम सिंह को अपने इस काम के लिए कुछ दिन पहले पीएमओ से फोन आया था और उनसे कहा गया था कि पीएम मोदी आपसे बात करेंगे.
जिसके बाद उनकी नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई. जिसमें प्रधानमंत्री ने उनके काम को काफी सराहा. अब उन्हें पीएम से मिलने के लिए दिल्ली बुलाया गया है. ऐसे में उनका परिवार और पूरा गांव बहुत ज्यादा उत्साहित और खुश दिखाई दे रहे हैं.