17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है पूर्वी सिंहभूम का फुलकुरिया गांव, ग्रामीणों ने अधिकारियों से की अपील

पूर्वी सिंहभूम जिला का फुलकुरिया गांव. इस गांव में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीणों की मानें, तो सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होता है. कच्ची सड़क होने के कारण अावागमन में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस गांव की ओर ध्यान देने की अपील की है.

Common Man Issues: पूर्वी सिंहभूम जिला का फुलकुरिया गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं (Basic Facilities) से वंचित है. ना तो सड़क (Road) है और ना ही पेयजल (Drinking Water) और चिकित्सा (Health) की कोई सुविधा. इसके बावजूद इस गांव का सुध लेने की चिंता किसी को है. परेशान ग्रामीण आज भी किसी ही रहनुमा के इंतजार में हैं.

मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहे हैं ग्रामीण

फुलकुरिया गांव बहरागोड़ा प्रखंड की कुमारडुबी पंचायत के तहत आता है. इस गांव में करीब 50 घर बने हुए हैं, जिनमें करीब 300 सदस्य रहते हैं. ये लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहे हैं. इस फुलकुरिया गांव में सड़कें नहीं हैं. चिकित्सा की कोई उचित सुविधा नहीं है. पानी के लिए एकमात्र साधन सोलर पंप है. इसी पंप के सहारे ग्रामीण प्यास बुझाने को विवश है. पूर्व में बने बोरवेल सूख चुके हैं.

बरसात के दिनों में कच्ची सड़क से बढ़ती परेशानी

फुलकुरिया गांव को पांचांडो सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए एक पुल निर्माण (Bridge Construction) की मांग सालों से चली आ रही है, लेकिन आज तक समाधान नहीं निकला है. आज भी ग्रामीण कच्ची सड़क को ही आवागमन का साधन बना रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होता है. कच्ची सड़क (Unhealed Road) होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है. गांव में बीमार पड़े लोगों को चरपाई के सहारे मुख्य मार्ग तक लाना पड़ता है.

Also Read: कांग्रेस की नव संकल्प कार्यशाला में बोले मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव- संगठन को मजबूत करना है प्राथमिकता

ग्रामीणों ने अधिकारियों से किया आग्रह

इतना ही नहीं, गांव के बुजुर्ग ग्रामीण वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. कई ग्रामीणों को अब तक ये सुविधा भी नसीब नहीं है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से अन्य गांवों की भांति इस गांव में भी मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान देने की अपील की है.

विधायक समीर महंती ने ग्रामीणों से की बात

हालांकि, कुछ दिन पहले क्षेत्र के विधायक समीर महंती फुलकुरिया गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना था. इस संबंध में विधायक श्री महंती ने समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए गांव में पक्की सड़क, पुल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात कही है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: Railways News: देवघर-सुल्तानगंज के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर सुरक्षा और सुविधा का रहेगा प्रबंध

रिपोर्ट : गौरव पाल, बरसोल, पूर्वी सिंहभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें