11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करंट लगने से लाइनमैन की मौत पर लोगों का उतरा गुस्सा, शव के साथ घंटों रांची-पटना रोड किया जाम, मुआवजे की मांग की

Jharkhand News (झुमरीतिलैया, कोडरमा) : विद्युत कार्य के दौरान करंट लगने से गत दिन जान गंवाने वाले लाइनमैन के शव के साथ लोगों ने सोमवार को रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग परिजनों को उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व पत्नी को पेंशन देने की मांग कर रहे थे. लोगों ने महतो आहर के पास करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा. इस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे लोग परेशान दिखे. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर लोग सड़क से नहीं हटे. बाद में विद्युत विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे व मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा.

Jharkhand News (झुमरीतिलैया, कोडरमा) : विद्युत कार्य के दौरान करंट लगने से गत दिन जान गंवाने वाले लाइनमैन के शव के साथ लोगों ने सोमवार को रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग परिजनों को उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व पत्नी को पेंशन देने की मांग कर रहे थे. लोगों ने महतो आहर के पास करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा. इस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे लोग परेशान दिखे. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर लोग सड़क से नहीं हटे. बाद में विद्युत विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे व मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा.

Undefined
करंट लगने से लाइनमैन की मौत पर लोगों का उतरा गुस्सा, शव के साथ घंटों रांची-पटना रोड किया जाम, मुआवजे की मांग की 3

जानकारी के अनुसार, गझंडी रोड स्थित बालाजी फैक्ट्री के समीप 11 हजार फीडर में कार्य के दौरान लाइनमैन चंदवारा थाना क्षेत्र के बाराडीह निवासी 33 वर्षीय शंकर सिंह की मौत रविवार की दोपहर करंट लगने से घटनास्थल पर ही हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था.

सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद मृतक के परिजन व काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने शव के साथ सुबह 11 बजे महतो आहर के पास रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. लोग परिजनों को उचित मुआवजा, नौकरी, पेंशन आदि की मांग कर रहे थे.

Also Read: Jharkhand Crime News : लातेहार के गनइखांड गोलीबारी मामले की एसपी ने CID जांच की अनुशंसा की, 5 ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज

जामस्थल पर मौजूद मृतक के भाई ने बताया कि विद्युत विभाग से विद्युत आपूर्ति बंद कराने के बाद उनका भाई पोल पर चढ़कर काम कर रहा था. इस दौरान विद्युत विभाग की लापरवाही से विद्युत सप्लाई चालू कर दिया गया, जिसके कारण उन्हें जोर का झटका लगा और पोल से नीचे गिर कर उनकी मौत हो गयी.

घटना के बाद से विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने अब तक हमारी सुध नहीं ली है. इसी बात को लेकर मृतक के परिजन व ग्रामीणों में आक्रोश है. जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग की आउटसोर्सिंग कंपनी पीकेपी के प्रतिनिधि ने कंपनी के द्वारा बीमा राशि करीब पांच लाख व उनकी पत्नी को आजीवन पेंशन देने की बात कही. इसके बाद भी आक्रोशित ग्रामीण विद्युत विभाग से मृतक के पत्नी को नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.

जाम से सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार देख तिलैया व चंदवारा थाना की पुलिस भी पहुंची. सीओ अनिल कुमार ने भी मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. परिजनों का कहना था कि मृतक शंकर सिंह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उनकी तीन बेटी व दो बेटे हैं. इसके अलावा उनकी बहन के दो बच्चे का पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी उन पर थी.

Also Read: Jagarnath Mahto Update News : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आने को लेकर रिम्स और चेन्नई MGM के डाॅक्टर्स के बीच हुई चर्चा, आज लौटने की है संभावना

करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद विद्युत विभाग के पदाधिकारी परिजनों से बात करने के लिए पहुंचे. बातचीत में मिले आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. जाम स्थल पर मृतक की पत्नी सुनीता देवी, माता बसंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel