15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Odisha Crime News: पुरानी दुश्मनी में युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ओड़िशा के राउरकेला में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. दरअसल, यहां पुरानी दुश्मनी में एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

राउरकेला. बणई अनुमंडल अंतर्गत महुलपदा थाना के मरछिडीही गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर पत्थर से कूच कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ से टांग दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी बाबुली गिरि को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को गांव के दो युवक ढोला नायक व बाबुली गिरि जंगल की ओर गये थे. शाम को आरोपी बाबुली गिरि गांव आया और बोला कि मैं टहलने गया, तो देखा कि जंगल में ढोला पेड़ पर लटका हुआ है. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं एक अन्य घटना में रेंगाली थाना अंतर्गत ब्रजराजनगर के जामगा स्थित एनएच-49 पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना रविवार की है. मृतक की पहचान अभिमन्यु (21) के रूप पर हुई है. वह कदमडीही गांव का रहने वाला था.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, अभिमन्यु रविवार की सुबह बाइक से कदमडीही चौक की ओर जा रहा था. तभी बेलपहाड़ से छत्तीसगढ़ जा रही एक कार की चपेट में आ गया. जिससे बाइक सवार अिभमन्यु के सिर में गंभीर चोट आयी. उसे इलाज के लिए झारसुगुड़ा जिला मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कार जब्त कर चालक राकेश पुकिया (47) को गिरफ्तार कर लिया है. गांववालों मुताबित मृतक का परिवार काफी गरीब है. इसलिए प्रशासन से उसके परिवार को आर्थिक मदद करे.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel