14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nischay Malhan: इंस्टाग्राम पर ट्रिगर्ड इंसान ने अपलोड की तस्वीर, लोगों ने किये मजेदार कमेंट्स

यूट्यूबर निश्चय मल्हान (ट्रिगर्ड इंसान) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे काफी क्लासी दिखाई दे रहे हैं. प्लैटफॉर्म पर उनके इस तस्वीर को शेयर करने के बाद लोगों ने इसपर काफी मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए.

Nischay Malhan: निश्चय मल्हान के बारे में शायद ही यूट्यूब पर कोई ऐसा हो जो कि न जानता हो. इन्हें हम ट्रिगर्ड इंसान के नाम से भी जानते हैं. यूट्यूब पर ये अक्सर लोगों को रोस्ट करते हुए या फिर किसी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई देते हैं. लोग इनके वीडियोज को देखना इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि इन्हें वे अपने परिवार के साथ भी बैठकर देख सकते हैं. यूट्यूबर निश्चय मल्हान यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर अपलोड की है. उनके इस तस्वीर के अपलोड करने के बाद उसपर फैंस ने जमकर कमेंट्स करने शुरू कर दिए. फैंस द्वारा किये गए ये कमेंट्स काफी मजेदार थे.

शेर खुद शादी कब करेगा?

निश्चय मल्हान (ट्रिगर्ड इंसान) द्वारा अपलोडेड इस तस्वीर में फैंस ने एक से बढ़कर एक कमेंट्स किये. किसी फैन ने लिखा कि, शेर सबकी शादी अटेंड तो कर रहा है, लेकिन शेर खुद शादी कब करेगा?. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, शेर को काला रंग बहुत पसंद है. एक अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा कि, शेर आज शादी में काजू कतली खाने गया है. यहीं, नहीं कई फैंस ने इस तस्वीर की सराहना भी की. सराहना करते हुए लिखा कि, ऑल ब्लैक लुक्स सो क्लीन जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, आज शेर मस्त लग रहे हैं.

करोड़ों में फैंस की संख्या

निश्चिय मल्हान (Nischay Malhan) एक ऐसा यू-ट्यूबर है, जिसने चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है. निश्चिय मल्हान के फैंस ज्यादातर टीनएजर्स हैं और उनके वीडियो के दीवाने हैं. निश्चिय मल्हान जब अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव आते हैं, तो उन्हें देखने के लिए होड़ मच जाती है और उनके वीडियो के व्यू करोड़ों में पहुंच जाते हैं. बता दें निश्चिय मल्हान के यू-ट्यूब पर दो चैनल हैं, एक Triggered Insaan और दूसरा Live Insaan. ट्रिगर्ड इंसान पर निश्चिय मल्हान काॅमेडी करता है और दूसरे चैनल लाइव इंसान पर वह गेम खेलता है. ट्रिगर्ड इंसान पर 20.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जबकि लाइव इंसान पर 11.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

लास्ट वीडियो पर मिला 4.9 मिलियन व्यू

निश्चय मल्हान की डायलाॅग डिलीवरी बहुत अच्छी है, इसलिए जब वह किसी को रोस्ट करता है, तो उसे लोग काफी पसंद करते हैं. निश्चिय की खासियत यह है कि वह खुद को भी बखूबी रोस्ट करता है. कुछ दिन पहले निश्चिय मल्हान ने खुद को रोस्ट करने वाला वीडियो ही अपलोड किया है. जिसके 4.9 मिलियन व्यू आ चुके हैं. निश्चिय मल्हान दिल्ली के रहने वाले हैं और वे एक इंजीनियर हैं. इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने कुछ दिन नौकरी की, लेकिन फिर नौकरी छोड़कर उन्होंने यू-ट्यूबर बनना ज्यादा पसंद किया. कैरी मिनाती के बाद वे रोस्ट करने वाले यू-ट्यूबर में दूसरे नंबर पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें