12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh News: पापा घर आ रही हूं, कांवड़ भरने जाऊंगी… पर भोले को कुछ और मंजूर था

Aligarh News: अलीगढ़ की अतरौली तहसील के गांव कमालपुर में नानकचंद कश्यप की नवविवाहिता पुत्री भावना शनिवार को ससुराल से अपने मायके आई. रात को घर वालों के साथ मिलकर खाना खाकर सोने चली गई. रात करीब 12 बजे घर वालों ने देखा कि चारपाई पर भावना नहीं थी.

Aligarh News: रात में पिता से फोन पर बेटी ने कहा पापा घर आ रही हूं, कांवड़ भरने जाऊंगी…, पर भोले बाबा को कुछ और ही मंजूर था, भावना की महाशिवरात्रि पर कांवड़ लाने की इच्छा अधूरी ही रह गई और वह दुनिया से ही विदा हो गई.

मायके में हुई नवविवाहिता की हत्या.

अलीगढ़ की अतरौली तहसील के गांव कमालपुर में नानकचंद कश्यप की नवविवाहिता पुत्री भावना शनिवार को ससुराल से अपने मायके आई. रात को घर वालों के साथ मिलकर खाना खाकर सोने चली गई. रात करीब 12 बजे घर वालों ने देखा कि चारपाई पर भावना नहीं थी. रात में ही भावना की तलाश की गई.

Also Read: Aligarh News: मतगणना के बाद अलीगढ़ में चलेगा बुलडोजर, ADA ने तैयार की लिस्ट

रविवार की सुबह घर से थोड़ी दूर सरसों के खेत में बुर्जी के पास नवविवाहिता का शव मिला. मृतका के मंगलसूत्र, चूडी, कुंडल, मोबाइल गायब है. सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

Also Read: Aligarh News: गायक आयुष सक्सेना का म्यूजिक एल्बम ‘नखरो रानी’ लांच, जल्द बनाएंगे वेब सीरीज
पापा घर आ रही हूं, कांवड़ भरने जाऊंगी

मृतका भावना के पिता ने बताया कि भावना की शादी 15 नवंबर 2021 को अकराबाद के गांव लधौआ निवासी योगेंद्र पुत्र गिरीश चंद से हुई थी. भावना अपने देवर के साथ अपने मायके आई थी. भावना ने घर आने से पहले ससुराल से फोन पर कहा था कि पापा घर आ रही हूं, कांवड़ भरने जाऊंगी. पर उसके कांवड़ लाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई.

मन की बात और कॉल डिटेल से खुलेंगे राज

पुलिस को एक पेंसिल और फटे हुए कुछ लिखे हुए कागज मौके से मिले हैं. फटे हुए कागजों पर एक जगह मन की बात लिखा था. भावना की कॉल डिटेल से पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. शरीर पर खरोंच व गर्दन पर निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है, पर पिता ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel