37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Games 2022: PM मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन, खिलाड़ियों को दिये ये मंत्र

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल (National Games 2022) की शुरुआत गुरुवार हो गयी है. प्रधानमंत्री ने देर शाम समारोह का उद्घाटन किया और फिर खिलाड़ियों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों को जीत का मंत्र बताया. उन्होंने खिलाड़ियों को आगामी खेलों के लिए शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जो सुविधाएं हैं, वह पूरे देश के लिए एक मिशाल बनेगा. मौके पर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा मौजूद थे. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होगा.

लाइव अपडेट

मोदी ने विकसित देशों का दिया उदाहरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 36वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज करते हुए कहा कि दुनिया में सम्मान पाने का खेलों में सफलता से सीधा जुड़ाव होता है. मोदी ने विकसित देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि वैश्विक खेलों में ऐसे देशों के खिलाड़ी अधिक पदक जीतते हैं. मोदी ने कहा, ‘दुनिया में सम्मान का खेलों से सीधा जुड़ाव होता है. आज दुनिया में जो देश विकास और अर्थव्यवस्था में शीर्ष पर है उनमें से ज्यादातर पदक तालिका में भी शीर्ष पर होते हैं.' उन्होंने कहा, ‘खेल के मैदान में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित करता है. खेल दुनिया में ‘सॉफ्ट पावर' का जरिया भी है.' उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कारण भारत के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मौके नहीं मिल पाये पर अब इसमें काफी बदलाव आया है. उन्होंने कहा, ‘दुनिया ओलंपिक के जिन खेलों की दीवानी है, वे खेल हमारे यहां पहले सामान्य ज्ञान तक सिमट कर रह गये थे.' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अब माहौल नया है, 2014 से खिलाड़ियों ने खेलों में जो जलवा कायम करना शुरू किया वह तेजी से आगे बढ़ते जा रहा है.' गुजरात के विभिन्न शहरों में 12 अक्टूबर तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा. इसमें 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 7000 से ज्यादा खिलाडी, 15000 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

जीत के लिए संकल्प और निरंतरता जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को मैं एक मंत्र और देना चाहता हूं. अगर आपको प्रतियोगिता जीतना है, तो आपको प्रतिबद्धता और निरंतरता को अपनाना होगा. खेलों में हार-जीत को कभी भी हमें आखिरी नहीं मानना चाहिए. ये स्पोर्ट्स स्पिरिट आपके जीवन का हिस्सा होना चाहिए.

गरबा का आनंद लें खिलाड़ी

प्रधानमंत्री ने कहा कि बाहर से आये खिलाड़ियों को यहा नवरात्र के बीच गरबा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. खिलाड़ियों से भी अनुरोध है कि वे खेल के बाद यहां के नवरात्र आयोजन का आनंद लें. मोदी से सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

देश के मॉडल बनेगा गुजरात का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबाल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और लॉन टेनिस जैसे अनेकों खेलों की सुविधा एक साथ उपलब्ध है. ये एक तरह से पूरे देश के लिए एक मॉडल है.

गुजरात नयी ऊंचाई पर जायेगा: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार ड्रोन से आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बुधवार को लेजर शो दिखाया गया, वह अद्भुत था. ड्रोन के समान ही गुजरात टेक्नोलॉजी के जरीए नयी ऊंचाई पर पहुंचेगा.

PM मोदी ने किया राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, विश्व का सबसे युवा देश और देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव. जब आयोजन इतना अद्भुत और अद्वितीय हो, तो उसकी ऊर्जा ऐसी ही असाधारण होगी.

पीएम मोदी ने स्टेडियम का वीडियो किया शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचने वाले हैं. उन्होंने स्टेडियम का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जल्द ही स्टेडियम पहुंचने वाला हूं, वहां राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन होगा.

पीएम मोदी थोड़ी ही देर में करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में राष्ट्रीय खेलों को उद्घाटन करेंगे. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है. सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जा रहा है.

यहां देखें लाइव

राष्ट्रीय खेल 2022 का भारत में सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर किया जाएगा. वहीं प्रसार भारती स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

36 खेलों का होगा आयोजन

गुजरात में 29 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच 36वें नेशनल गेम्स का पीएम मोदी गुरुवार शाम उद्घाटन करेंगे. पहली बार अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर सहित गुजरात के 6 शहर इसकी मेजबानी करेगा. इसमें देश के लगभग 7 हजार एथलीट हिस्सा लेंगे. इस दौरान एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, जूडो, कबड्डी, खो-खो आदि सहित कुल 36 खेल प्रतियोगिताएं होंगी. वहीं साइकलिंग की इवेंट दिल्ली के आईजी वेलोड्रम में आयोजित होगी. बता दें कि राष्ट्रीय खेलों के कार्यक्रम में मलखंब और योगासन जैसे देशी खेलों को भी शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें