मुख्य बातें
गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल (National Games 2022) की शुरुआत गुरुवार हो गयी है. प्रधानमंत्री ने देर शाम समारोह का उद्घाटन किया और फिर खिलाड़ियों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों को जीत का मंत्र बताया. उन्होंने खिलाड़ियों को आगामी खेलों के लिए शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जो सुविधाएं हैं, वह पूरे देश के लिए एक मिशाल बनेगा. मौके पर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा मौजूद थे. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होगा.
