20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, शादी समारोह से वापस लौट रहे तीन भाइयों की मौत

नालंदा में तीन चचेरे भाइयों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तीनों भाई बाइक पर सवार होकर बारात से वापस अपने घर को लौट रहे थे. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

बिहार में नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के काजीचक गांव के पास शुक्रवार की सुबह तीन चचेरे भाइयों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तीनों भाई शादी समाप्त होने के बाद बाइक से वापस अपने घर को लौट रहे थे. इसी दौरान सुबह काजीचक के पास तेज रफ्तार से तरबूज लदे ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. इस भयानक टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए

बारात से लौट रहे थे तीनों 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक बारात में बिंद थाना के डियावां गांव गया था. वहीं से लौटने के दौरान तीनों के साथ यह घटना घटी. तीनों मृतकों की पहचान राजू, बंटी और रवि के रूप में की जा चुकी है. सभी चंडी थाना के प्राणचक गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

परिजनों ने किया सड़क जाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सुबह के करीब 4.30 बजे हुआ है. गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने बिहटा-सरमेरा राज्य राजमार्ग 78 पर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. हादसे के बाद ट्रक चालक की मौके से फरार हो गया है.

ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन

घटना की सूचना मिलते ही रहुई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की बहुत कोशिश की. पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को आश्वासन दिया कि ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: छपरा में लीची तोड़ने गए दो बच्चों को रखवाले ने खदेड़ा, भागते समय कुएं में गिरने से हुई मासूमों की मौत
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया 

पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की भी आश्वासन दिया गया है. रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि तीनों शव की पहचान कर ली गई है. प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क से हटकर जाम खत्म करवा दिया गया है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें