22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naba Das Murder Case: रिटायर्ड जज ने घटनास्थल का लिया जायजा, आरोपी गोपाल दास की तीसरी बार बढ़ी रिमांड

नब दास मर्डर केस में जांच जारी है. इसी जांच के क्रम में सेवानिवृत जज ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं इस केस के मुख्य आरोपी गोपाल दास की रिमांड भी तीसरी बार बढ़ा दी गई है.

हाई प्रोफाइल नब दास हत्याकांड की जांच की समीक्षा कर रहे हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जेपी दास मंगलवार की रात भुवनेश्वर से विमान से झारसुगुड़ा पहुंचे. झारसुगुड़ा एयरपोर्ट पर मीडिया को बताया कि उन्होंने हत्याकांड की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के एडीजी अरुण बोथरा से इस संबंध में विस्तार से बात की. उन्होंने मामले में जांच की प्रगति की भी समीक्षा की. न्यायमूर्ति दास ने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके बंसल और खुफिया विभाग के निदेशक एसके पांडा के साथ मंगलवार को झारसुगुड़ा का दौरा किया और ब्रजराजनगर के गांधी चौक में घटनास्थल पर भी गये.

29 जनवरी को नब दास को मारी गई थी गोली

झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में सुरक्षाकर्मी गोपाल दास ने 29 जनवरी को मंत्री नब किशोर दास को गोली मार दी थी. मंत्री ने उसी शाम भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था. राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर जांच की निगरानी के लिए एक वर्तमान न्यायाधीश या एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश का नाम देने को कहा था. विपक्षी दल भाजपा ने हालांकि आरोप लगाया कि उनकी नियुक्ति का कोई कानूनी आधार नहीं है. विपक्षी दलों ने मामले की सीबीआइ या अदालत की निगरानी में एसआइटी जांच की मांग की थी. सीबीआइ जांच की मांग कर रही भाजपा ने आरोप लगाया कि दंड प्रक्रिया संहिता के तहत हाइकोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा जांच प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई प्रावधान नहीं है.

बीजेपी ने सरकार पर लगाया कानून उल्लंघन करने का आरोप

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उच्च न्यायालय के वकील पीतांबर आचार्य ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि मुझे संदेह है कि क्या सीआरपीसी एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को एक आपराधिक जांच की निगरानी करने की शक्ति प्रदान करती है? यह कानून का स्पष्ट उल्लंघन है. कानून के तहत कार्रवाई नहीं की जा रही. भाजपा के आरोप पर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक एवं सरकार के मुख्य सचेतक प्रशांत मुदुली ने कहा कि विपक्ष को इस तरह के आरोप लगाने की आदत है. न्यायपालिका पर भरोसा नहीं होगा, तो समाज और लोकतंत्र नहीं बचेगा.

गोपाल दास तीसरी बार पांच दिनों की रिमांड पर

क्राइम ब्रांच नवकिशोर दास हत्या मामले के मुख्य आरोपी एएसआइ गोपाल दास को पांच दिनों के रिमांड पर लेगी. झारसुगुड़ा के जेएफएमसी कोर्ट ने तीसरी बार गोपाल को पांच दिनों की रिमांड पर लेने की अनुमति दी है. साथ ही, गोपाल का नार्को और पालीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दी गयी है. गोपाल के इन टेस्टों के लिए सहमति देने के बाद कोर्ट ने अनुमति प्रदान की है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को गोपाल का दूसरे चरण की रिमांड अवधि समाप्त हो गयी. इसके बाद उसे कोर्ट में हाजिर किया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel