21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan Farmhouse Case: कोर्ट ने खारिज की सलमान खान की याचिका, कहा- केतन कक्कड़ के पास सबूत है

एक दीवानी अदालत ने यहां कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ एक पड़ोसी द्वारा दिए गए बयान “दस्तावेजी साक्ष्य” द्वारा समर्थित प्रतीत होते हैं.

मुंबई: एक दीवानी अदालत ने यहां कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ एक पड़ोसी द्वारा दिए गए बयान “दस्तावेजी साक्ष्य” द्वारा समर्थित प्रतीत होते हैं. अदालत ने पिछले हफ्ते सलमान को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था जिन्होंने पनवेल में अपने फॉर्महाउस के बगल में रहने वाले केतन कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल लड्ढाद ने सलमान खान की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें केतन कक्कड़ को पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल में सलमान के फार्महाउस के संबंध में उनके या उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोई और टिप्पणी करने से रोकने के लिए अंतरिम आदेश देने की मांग की गई थी. विस्तृत आदेश बुधवार को उपलब्ध हुआ.

अनिवासी भारतीय (एनआरआई) केतन कक्कड़ की मुंबई के पास रायगढ़ जिले के पनवेल में सलमान के फार्महाउस के बगल में एक पहाड़ी पर एक जमीन है. सलमान खान के मानहानि वाद के मुताबिक, केतन कक्कड़ ने एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में अभिनेता के खिलाफ मानहानिकारक टिप्पणी की थी. सलमान के वकील प्रदीप गांधी ने तर्क दिया कि केतन कक्कड़ ने वीडियो, पोस्ट और ट्वीट में झूठे, अपमानजनक और मानहानिकारक आरोप लगाए थे.

वकील ने अदालत को बताया कि, केतन ने सलमान के फार्महाउस के बगल में एक भूखंड खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन अधिकारियों ने इस आधार पर लेनदेन रद्द कर दिया कि यह अवैध था. गांधी ने कहा कि केतन ने झूठे आरोप लगाना शुरू कर दिया कि सलमान और उनके परिवार के कहने पर लेन-देन रद्द कर दिया गया था. केतन कक्कड़ की ओर से पेश अधिवक्ता आभा सिंह और आदित्य प्रताप ने खान द्वारा मांगी गई राहत का विरोध करते हुए तर्क दिया कि बयान सलमान की संपत्ति के बारे में तथ्यों के इर्द-गिर्द घूमते हैं और मानहानि कारक नहीं हो सकते.

Also Read: कंगना रनौत के साथ फिल्म नहीं कर रहे हैं विवेक अग्निहोत्री, डायरेक्टर बोले- मुझे एक्टर चाहिए, स्टार नहीं

वकीलों ने दावा किया कि कक्कड़ ने 1996 में अपनी जमीन खरीदी थी. वह 2014 में सेवानिवृत्त हुए और वहां रहना चाहते थे, लेकिन सलमान खान और उनके परिवार की वजह से अपनी जमीन तक नहीं पहुंच सके. न्यायाधीश ने रिकॉर्ड में रखे गए ट्वीट और वीडियो की जांच करने के बाद कहा कि, सलमान ने यह नहीं बताया कि ट्वीट में निहित संकेत उनसे कैसे संबंधित हैं. अदालत ने कहा कि सलमान द्वारा केतन कक्कड़ को अपनी जमीन पर आने से रोकने के आरोप की पुष्टि करने के लिए “दस्तावेजी सबूत” हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें