11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीहारी का चर्चित ठेकेदार जयप्रकाश हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या

पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में चर्चित ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद हत्याकांड का जिला पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. चकिया और सदर डीएसपी के संयुक्त जांच टीम ने 48 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने जयप्रकाश के हत्या का कारण अवैध संबंध बताया है.

पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में चर्चित ठेकेदार जयप्रकाश हत्याकांड का जिला पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. चकिया और सदर डीएसपी के संयुक्त जांच टीम ने 48 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने जयप्रकाश के हत्या का कारण अवैध संबंध बताया है.

पति करता था अवैध संबंध का विरोध 

पुलिस के अनुसार मृतक ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. महिला का पति जिसका विरोध करता था. इसी का फायदा उठाते हुए जयप्रकाश के विरोधियों ने महिला और उसके पति के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी. पुलिस जिस महिला के बारे में जयप्रकाश के अवैध संबंध की बात बता रही है. वह राजद की नेत्री है और हाल में उसने तेजस्वी यादव के सामने राजद की सदस्यता ली है.

अवैध संबंध के कारण हत्या 

मामले में एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि जयप्रकाश प्रसाद साहू की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि पूर्व का सक्रिय अपराधी अवनीश सिंह की पत्नी निराली ठाकुर उर्फ पल्लवी का जयप्रकाश साह के साथ संबंध था.

व्यवसायिक विरोधियों ने की थी मदद 

पत्नी के अवैध संबंध से नाराज अवनीश सिंह ने जयप्रकाश साह के व्यवसायिक विरोधियों से संपर्क किया और उन लोगों ने अवनीश को आर्थिक व अन्य सहयोग दिया. एसपी ने बताया कि अवनीश और उसकी पत्नी ने शूटरों को जयप्रकाश साहू के बारे में जानकारी दी थी.

शूटरों की पहचान की जा चुकी है 

एसपी के अनुसार जयप्रकाश साहू हत्याकांड में अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. गिरफ्तार लोगों में चिरैया थाना क्षेत्र के खरतरी गांव के अवनीश सिंह और उसकी पत्नी निराली ठाकुर उर्फ पल्लवी के अलावा शहर के लक्ष्मण चौक बैंकर्स कॉलनी के रहने वाले ठेकेदार राजीव सिंह शामिल है. हालांकि, जयप्रकाश हत्याकांड में शूटरों को कितने की सुपारी दी गई थी. उसके बारे में एसपी कुछ नहीं बता पाए. लेकिन शूटरों की पहचान कर लिए जाने की बात एसपी ने कही है.

16 मई को हुई थी हत्या 

बता दें कि विगत 16 मई को चकिया थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर अपराधियों ने ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद साह को गोलियों से भून डाला. ठेकेदार जयप्रकाश अपने एसयूवी में बैठकर ड्राइवर राधेश्याम के साथ बिरयानी खा रहे थे. उसी दौरान बाइक से आए दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी.

अपराधियों ने पीछा करके मारी गोली 

अपराधियों के फायरिंग के दौरान ड्राइवर ने खाना छोड़कर गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने पीछा करके लगातार फायरिंग की जिसमें ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद और ड्राइवर राधेश्याम को कई गोलियां लगी.

Also Read: कैमूर में फोम गद्दा के बीच छुपा कर रखी थी 6188 बोतल शराब, एंटी लिकर टास्क फोर्स ने 199 पेटी की बरामद
जख्मी हालत में गाड़ी को अस्पताल लेकर पहुंचा ड्राइवर 

गोली लगने के बावजूद ड्राइवर ने जख्मी हालत में गाड़ी को मोतिहारी की ओर मोड़ा और मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में गाड़ी लेकर पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं ड्राइवर को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें