ePaper

गोरखपुर: सूदखोरों ने 50 हजार रुपए कर्ज देकर वसूल लिए 10 लाख, फिर भी नहीं हुई भरपाई, जानें पूरा मामला

27 Dec, 2023 6:14 pm
विज्ञापन
गोरखपुर: सूदखोरों ने 50 हजार रुपए कर्ज देकर वसूल लिए 10 लाख, फिर भी नहीं हुई भरपाई, जानें पूरा मामला

गोरखपुर में एक महिला से सूदखोरों ने 50 हजार रुपए ब्याज पर कर्ज देकर 10 लाख वसूल लिए, फिर भी इसकी भरपाई नहीं हो पाई है. महिला का आरोप है कि जब आगे रुपए देने से इनकार कर दिया तब सूदखोर पूरे परिवार समेत उसके घर पर चढ़कर मारपीट और छेड़खानी की. पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

विज्ञापन

सीएम सीटी से सूदखोरी का एक मामला सामने आया है. गोरखपुर शहर के रामगढ़ताल (Ramgarhtal) इलाके में किराये के मकान में रहने वाली महिला से सूदखोरों ने 50 हजार रुपए ब्याज पर कर्ज देकर 10 लाख वसूल लिए, फिर भी इसकी भरपाई नहीं हो पाई है. महिला का आरोप है कि जब आगे रुपए देने से इनकार कर दिया तब सूदखोर पूरे परिवार समेत उसके घर पर चढ़ गए. महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी की. घर से कीमती सामान भी उठा ले गए और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस आरोपी तीन महिलाओं समेत छह लोगों पर सूदखोरी, मारपीट, डकैती व छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी है. दरअसल, गगहा निवासी एक किसान अपने परिवार के साथ रामगढ़ताल इलाके में चिड़ियाघर के पास किराये का कमरा लेकर रहते हैं. उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वे किसान हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें कुछ पैसों की जरूरत थी. उन्होंने इसके लिए अपने पड़ोसी रामप्रसाद (Neighbor Ramprasad) से मदद मांगी. रामप्रसाद ने कहा कि उसके पास तो रुपए नहीं हैं, लेकिन वह किसी से ब्याज पर दिला सकते हैं. पीड़ित की पत्नी महिला के साथ सूदखोरों के पास चली गईं.

Also Read: UP News: उन्नाव एसपी ऑफिस में जमीनी विवाद से परेशान युवक ने किया आत्मदाह, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
पीड़िता ने चार लाख के गहने भी बेच दिए

रामप्रसाद उन्हें लेकर बांसगांव (Bansgaon) इलाके के डाडी गांव की रहने वाली संभा यादव पत्नी सरवन यादव, उसकी बड़ी बहन रंभा यादव पत्नी राजनारायण यादव, छोटी बहन विभा यादव पत्नी विजय यादव और संजीव पांडेय के पास पहुंचा. आरोप है कि सूदखोरों ने पीड़ित की पत्नी से कुछ सादे कागजात पर दस्तखत कराए और उन्हें 50 हजार रुपए कर्ज दे दिए. इसके बाद पीड़ित दंपती ने धीरे-धीरे कर्ज और ब्याज भी लौटा दिया. आरोप है कि इस बीच सूदखोर उनका ब्याज बढ़ाते चले गए और सादे कागज पर किए गए दस्तखत से ब्लैकमेल कर महिला का शारीरिक शोषण करते रहे. इतना ही नहीं आरोपियों ने ब्लैकमेल कर महिला से छह सादे चेक पर भी दस्तखत करा लिया और उन्हें ब्लैकमेल कर ब्याज वसूलते रहे. महिला के मुताबिक, इस तरह से वह आरोपियों को अब तक करीब 10 लाख रुपए दे चुकी हैं. जिनमें उसने अपने चार लाख के गहने भी बेच दिए. आरोप है कि सूदखोर अभी और रुपए मांगने का दबाव बना रहे हैं. इस बीच महिला ने जब उन्हें और रुपये देने से इन्कार कर दिया तब बीते 10 दिसंबर को आरोपी उनके घर पहुंचे और उन्हें धमकाने लगे. आरोपियों ने महिला को घर में बंद कर छेड़खानी भी की. इस बीच जब पति पहुंचे तो आरोपियों ने पति-पत्नी की पिटाई कर दी. फिर घर में रखा सामान लूटकर धमकी देते हुए फरार हो गए. घटना के बाद ही किसान ने इसकी शिकायत पुलिस से की. लेकिन, पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की.

Also Read: UP News: शादी के 5 दिन बाद ससुराल से लाखों का सामान लेकर दुल्हन हुई फरार, फिर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
पीड़िता ने सीएम योगी से लगाई थी मदद की गुहार

पीड़िता ने जनता दर्शन में सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई. सीएम के निर्देश पर एसएसपी ने जांच का निर्देश दिया. पुलिस की जांच में मामला सही पाए जाने पर एसएसपी के आदेश पर पुलिस संभा यादव, उसके पति सरवन यादव, रंभा यादव, उसके पति राजनारायण यादव, विभा यादव, उसके पति विजय यादव, संजीव पांडेय और रामप्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. अब पुलिस जालसाजों की तरह ही लोगों से सूदखोरी करने वालों पर भी कार्रवाई करेगी. पूरे प्रकरण की जांच कर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Sandeep kumar

लेखक के बारे में

By Sandeep kumar

Sandeep kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें