35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kanpur Metro: जुलाई 2026 तक सीएसए से बर्रा-8 तक बनकर तैयार होगी मेट्रो, पांच स्टेशनों के निर्माण का टेंडर जारी

लोकसभा चुनाव से पहले सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो दौड़ने लगेगी. यूपीएमआरसी ने अप्रैल 2024 तक सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो सेवा का संचालन शुरू करने का लक्ष्य दिया है.मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक सेंट्रल तक मेट्रो का सिविल कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है. ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है.

Kanpur News: सीएसए से बर्रा-8 के बीच एलीवेटेड ट्रैक और पांच स्टेशनों के निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया. इस पर 484 करोड़ की धनराशि खर्च होगी. निर्माण का लक्ष्य 30 माह रखा गया है. इस तरह यह परियोजना जून 2026 तक पूरी हो पाएगी. जुलाई-26 से शहरवासी इस दूसरे कॉरिडोर में मेट्रो से सफर कर सकेंगे. अभी तक सीएसए से बर्रा के बीच दूसरे कॉरिडोर में भूमिगत ट्रैक बनाने का ही टेंडर निकाला गया था. सबसे कम बोली लगाने वाली कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल)-गुलेरमक जेवी से भूमिगत ट्रैक बनाने का एग्रीमेंट हुआ था. अब एलीवेटेड ट्रैक के लिए आमंत्रित की गई निविदाओं के तहत पांच स्टेशनों (सीएसए, विजय नगर चौराहा, शास्त्री चौक, बर्रा सात और बर्रा आठ) का निर्माण किया जाना है. यह दो हिस्सों में पहले उत्तरी छोर पर सीएसए स्टेशन से कॉरिडोर-2 डिपो के रैंप तक और दक्षिणी छोर पर डबल पुलिया रैंप से बर्रा-8 तक फैला होगा.

मेट्रो वर्कशॉप और डिपो का भी टेंडर हुआ जारी

कानपुर में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) ने दूसरे कॉरिडोर में मेट्रो कार डिपो और वर्कशॉप में सिविल निर्माण कार्य और सिस्टम इंस्टॉल करने के कार्यों का भी टेंडर जारी कर दिया है. इसकी अनुमानित लागत 113.20 करोड़ और समय सीमा 18 महीने निर्धारित की गई है.

Also Read: कानपुर सेंट्रल पर अब 24 घंटे मिलेगा मरीजों को ओपीडी सुविधा, NCR का अस्पताल वाला पहला रेलवे स्टेशन
चुनाव से पहले सेंट्रल तक चलेगी मेट्रो रेल

लोकसभा चुनाव से पहले सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो दौड़ने लगेगी. यूपीएमआरसी ने अप्रैल 2024 तक सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो सेवा का संचालन शुरू करने का लक्ष्य दिया है.मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक सेंट्रल तक मेट्रो का सिविल कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है. ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है. विद्युत और तकनीकी समेत अन्य सभी कार्य चार माह में पूरे कर लिए जाएंगे. कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर 1के अंतर्गत चुन्नीगंज नयागंज भूमिगत सेक्शन के अलावा कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर तक भूमिगत सेक्शन और बारा देवी से नौबस्ता तक एलिवेटेड मेट्रो कसेक्शन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. मेट्रो के 23 किलोमीटर लंबे पहले कॉरिडोर में अभी 9 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ रही है.

चुन्नीगंज से नयागंज तक बन चुकी टनल

चुन्नीगंज नयागंज भूमिगत सेक्शन में बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच लगभग 1025 मीटर, चुन्नीगंज से नवीन मार्केट के बीच लगभग 750 मीटर और नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा के बीच लगभग 510 मीटर लंबी टनल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. यहां अब ट्रैक बिछाने के साथ ही विद्युत कार्य शुरू किया गया है. चुन्नीगंज-नयागंज और सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन के अलावा बारा देवी नौबस्ता एलिवेटेड कसेक्शन में भी कार्य तेजी से चल रहा है. अफसरो के मुताबिक रूट को नवंबर 2024 तक शुरू कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें