20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर मेट्रो के एनसीएमसी का हुआ लोकार्पण, गो स्मार्ट कार्डधारकों को मिलेगी छूट, ये होगी कार्ड की विशेषताएं

कानपुर मेट्रो में गोस्मार्ट एनसीएमसी कार्ड की यह योजना पीपीपी मोड में एसबीआई के साथ लागू की गई है. यह योजना 'मेक इन इंडिया' का हिस्सा है और एसबीआई कार्ड 'RuPay' सिस्टम के साथ है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर मेट्रो में यात्रा अब और भी स्मार्ट हो गई है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कानपुर में वन नेशन वन कार्ड की तर्ज पर एनसीएमसी अनुपालित कार्ड यात्रियों की सुविधा के लिए लेकर आया है, जिसका लोकार्पण मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने किया. लोकार्पण कार्यक्रम आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर हुआ. कार्यक्रम में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार व मेट्रो का स्टाफ भी उपस्थित रहा.

ये होगी NCMC कार्ड की विशेषताएं

  • एनसीएमसी अनुपालित कानपुर मेट्रो के इस डेबिट या क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट कार्ड के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा. यात्रियों को अलग से टिकट खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

  • हर यात्रा पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा. इस कार्ड की एक और बड़ी विशेषता यह है कि यह एक इंटर-ऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड है. अर्थात् एनसीएमसी स्वीकार करने वाले देश के दूसरे मेट्रो, बस, पार्किंग, रीटेल सेवाओं के लिए भी इस कार्ड का प्रयोग किया जा सकेगा.

  • यात्रियों को यात्रा के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट कार्ड की तरह प्रयोग करना होगा.

  • 23 बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को एनसीएमसी कार्ड प्रदान कर रहे हैं. सबसे ज्यादा बैंक कानपुर मेट्रो में ये सुविधा प्रदान कर रहे हैं.

  • एनसीएमसी कार्ड से मेट्रो में यात्रा के लिए क्यूआर टिकट खरीदने की सुविधा होगी.

Also Read: अलीगढ़ एएमयू के प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कुलपति पद से दिया इस्तीफा, छात्रों के नाम लिखा संदेश
मेक इन इंडिया का हिस्सा गोस्मार्ट कार्ड

कानपुर मेट्रो में गोस्मार्ट एनसीएमसी कार्ड की यह योजना पीपीपी मोड में एसबीआई के साथ लागू की गई है. यह योजना ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा है और एसबीआई कार्ड ‘RuPay’ सिस्टम के साथ है. कानपुर मेट्रो पहले से ही अपने टिकट काउंटरों और टिकट वेंडिंग मशीन से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के साथ पूर्ण डिजिटल भुगतान मोड के माध्यम से मेट्रो टिकट प्रदान कर रही है. कानपुर मेट्रो में मेट्रो ऐप द्वारा क्यूआर कोड टिकट जनरेट करके मेट्रो टिकट के रूप में स्मार्ट मोबाइल फोन उपयोग करने की भी सुविधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें