मुख्य बातें
Met Gala 2023 Live Updates: मेट गाला 2023 न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया गया, जिसमें एक्टर्स, म्यूजिशयन, मॉडल और फैशन उद्योग के लोग शामिल होते है. कहा जा रहा है कि इस बार 400 लोग इसमें शामिल हो सकते है. गाला की थीम दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को श्रद्धांजलि है. इसे पेनेलोप क्रूज़, माइकेला कोएल, रोजर फेडरर, दुआ लीपा और वोग के संपादक अन्ना विंटोर द्वारा की जा रही. इस साल बॉलीवुड की दो हसीनाएं रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रही है, वो है- प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट.
